रायपुर. पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने 23639 वोटों से जीत दर्ज की है. विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार भावना बोहरा भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची. उन्होंने लल्लूराम डॉट काम से बातचीत में कहा, हमारी जनता ने जो 5 साल में भ्रष्टाचार हुआ है उसे बहुत अच्छे तरीके से समझा है. कांग्रेसी सरकार ने सिर्फ लोगों को छलने का काम किया. मेरा काम समाज सेवा था, जिस पर जनता ने भरोसा जताया है.

बता दें कि भावना बोहरा भाजपा से सबसे ज्यादा करोड़पति प्रत्याशी हैं. भावना बोहरा ने कहा, मुझे लगता है कि हर किसी का एक अपना उद्देश्य चुनाव लड़ने का होता है. मेरा उद्देश्य समाजसेवा था. भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल सभी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है. मेरी भी खुद की कुछ प्राथमिकताएं थी इसलिए मैंने अपना घोषणा पत्र लॉन्च किया था. 15 साल भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बनकर काम किया है. हम एक सिपाही हैं.

कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर समेत कई जगह हैं जमीन

पंडरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा विधायक निर्वाचित हुए हैं. उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. इनके 18 बैंक खाते, कंपनी में शेयर, 8 बीमा प्रीमियम, जेवरात, कार सहित कुल 2 करोड़ 50 लाख रुपए हैं. वहीं कवर्धा, बेमेतरा, रायपुर के विभिन्न स्थानों पर कई प्लाट व जमीन है. कुल जमीन जायदाद की अनुमानित कीमत 21 करोड़ 12 लाख रुपए दर्शाया गया है.

भावना ने की थी ये घोषणाएं

भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा ने गारंटी सेवा संकल्प पत्र में कुछ घोषणाएं की थी, जिसमें उन्होंने महाविद्यालयीन छात्राओं के लिए निशुल्क बस सेवा, स्वयं सहायता समूह के लिए भवन, मितानिनों के लिए भवन, महिलाओं के लिए कौशल केंद्र खोलने की बात कही थी. वहीं स्वास्थ्य के विषय में रायपुर राजधानी में पंडरिया आवासीय भवन, पंडरिया विधानसभा में निशुल्क मोबाइल हेल्थ पथ लैब का संचालन और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वाटर कूलर की स्थापना जैसे बात कही गई थी. शिक्षा के क्षेत्र में रायपुर में पंडरिया के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास की सुविधा समेत अन्य घोषणाएं शामिल हैं.