धीरज दुबे. कोरबा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कटघोरा विधानसभा के कटघोरा में मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी लखनलाल देवांगन के पक्ष में प्रचार करते हुए सभा में कांग्रेस को जलबिन तड़पती मछली करार दिया. उन्होंने कहा कि सत्ता से दूर कांग्रेस बिना पानी की मछली की तरह तड़प रही है. कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य डॉ रमन को हटाना है, जबकि उनको नहीं मालूम कि मैं आपके आशीर्वाद से मुख्यमंत्री हूँ.

सीएम ने कहा कि भले ही लखन यहां सीधा है, लेकिन विधानसभा में क्षेत्र की समस्याओं के लिए जमकर गरजता है, और विकास को लेकर कटघोरा पहुंचता है. भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव को लड़ रहा है. सोमवार को 18 विधानसभा का मतदान हुआ है, ये 18 विधानसभा सीट में से अधिकांश में कमल खिलेगा, राजनांदग़ांव में कमल खिलेगा, इसके बाद अब कटघोरा में फिर से कमल खिलेगा.

कांग्रेस ने गरीबों के लिए कोई योजना नहीं बनाई

रमन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने गरीबों के लिए कोई योजना नहीं बनाई. उनके पास कोई सोच नहीं है. गरीबों की चिंता तब होती है जब 2003 में भाजपा की सरकार बनती है. गरीबों के जीवन मे परिवर्तन लाने का काम हम करते हैं शिक्षा, स्वास्थ्य में काम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में 11 लाख आवास देने मे काम चल रहा है. 2022 तक छत्तीसगढ़ का कोई पारा टोला मंझरे में कोई घर नहीं बचेगा जहां बिजली न लग जाये.

चुनाव देख कांग्रेस को चावल याद आ रहा

उन्होंने कहा कि आज चुनाव देख कांग्रेस वाले को चावल याद आ रहा है. भाजपा सरकार ने 2007 में 11 साल पहले चावल की योजना लाई थी. डॉ रमन ने कभी वोट के लिए चावल की योजना नहीं लाई थी. आज चुनाव आ रहा है अलग अलग राजनैतिक पार्टी अलग अलग मंडी में जैसे सौदा लगते है वैसे कांग्रेस वाले कहते है 2100 दे देंगे. जोगी महाराज कहते है 2500 दे देंगे. आम आदमी पार्टी कहते हैं 2500 दे देंगे. भाजपा की ही सरकार है जो बोनस सहित 2400 धान की कीमत दे रहे है.

जकाँछ व बसपा का जोड़ बेमेल

मुख्यमंत्री ने जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के गठबंधन को लेकर भी कटाक्ष  करते हुए कहा कि यह अजब संयोग है कि नागर को हाथी खींचेगा. उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा कि अगर हाथी ह नागर ला लेकर खेत म घुस जाहि त का धान बचही.