रायपुर। निर्वाचन आयोग ने 9 नगरीय निकायों के 123 उम्मीदवारों को नोटिस जारी किया है.निर्वाचन व्यय लेखा जांच के लिए प्रस्तुत नहीं होने वाले प्रत्याशियों को नोटिस जारी किया गया है. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस किया है. व्यय लेखा की प्रथम जांच के लिए 1,345 उम्मीदवारों को बुलाया गया था, जिसमें से 1,222 ने उपस्थिति दी.
नगर पालिक निगम भिलाई में 318 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा जांच के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 255 उपस्थित एवं 63 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इसी प्रकार नगर पालिक निगम बीरगांव में 186 में से 179 उपस्थित 7 अनुपस्थित,नगर पालिक निगम भिलाई-चरोदा में 102 में से80 उपस्थित 22 अनुपस्थित रहे.
नगर पालिक निगम रिसाली में 163 में से 161 उपस्थित 2 अभ्यर्थी अनुपस्थित,नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर में 70 अभ्यर्थियों को व्यय लेखा की जांच के लिए बुलाया गया था, जिसमें से 60 अभ्यर्थी उपस्थित व 10 अनुपस्थित रहे.
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद जामुल में 87 में से 74 उपस्थित 13 अनुपस्थित,सारंगढ़ में 41 में से 40 उपस्थित 1 अनुपस्थित ,शिवपुर चर्चा में 57 में से 56 उपस्थित 1 अनुपस्थित , नगर पंचायत प्रेम नगर में 39 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिसमें से 35 अभ्यर्थी उपस्थित और 4 अनुपस्थित रहे. इन सभी को आगामी तिथि में उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है.
नगरीय निकाय निर्वाचन में उम्मीदवारों के खर्चे पर छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की पैनी नजर है. निर्वाचन व्यय का लेखा जोखा रखने के लिए आयोग द्वारा व्यय प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है. इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी निकायों में व्यय संपरिक्षक भी नियुक्त किए गए हैं.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक