रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से आम लोगों के नाम संदेश देते हुए इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान किया है.
आज हमारे छत्तीसगढ़ में भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का महापर्व है। आप सभी युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों से मेरा यह आग्रह है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव-2018 के प्रथम चरण में आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। आपका मतदान ही राष्ट्र की ताकत है।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) November 12, 2018
प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए 18 विधानसभा क्षेत्रों के 31 लाख 79 हजार 520 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए चार हजार 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं. प्रथम चरण में 16 लाख 21 हजार 839 महिला, 15 लाख 57 हजार 592 पुरूष तथा 89 तृतीय लिंग मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसके लिए आज सुबह से ही मतदान जारी है.