चंद्रकांत देवांगन. भिलाई नगर. कांग्रेस छत्तीसगढ़ में भारी बहुमत से सरकार में आने वाली है. बीजेपी सरकार की जुमलेबाजी और वादाखिलाफी से जनता परेशान है, और वो बदलाव चाहती है. यह बात दुर्ग संभाग की सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने पहुंचे कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों से चर्चा में कही.
खड़गे ने बताया कि भिलाई-दुर्ग सहित पूरे छत्तीसगढ़ में लोगों से चर्चा करने पर मालूम चला कि लोग रमन और बीजेपी सरकार से तंग हो कर कांग्रेस को अपना सपोर्ट करने का इरादा कर चुके हैं. इसकी वजह है कि रमन सिंह और मोदी ने चुनाव के समय जो वायदे किये थे, वे पूरे नहीं किए. मोदी ने कहा था कि उपज का 50 फीसदी मुनाफा किसानों को देंगे, वहीं रमन सरकार ने किसानों को बोनस देने का वादा किया था, जिसे पूरा नहीं किया. युवाओं को रोजगार के अवसर भी नहीं मिले. नोटबन्दी को मोदी ने कहा था कि ये जनहित के आधार पर है, लेकिन आरबीआई के गवर्नर ने मुद्दा उठाया कि नोटबन्दी देशहित में नहीं है, देश की आर्थिक स्थिति दिन ब दिन बदत्तर हो रही है. नोटबन्दी और जीएसटी जिस हड़बड़ी से लागू की गई उसका फायदा गरीबों को नही हुआ. नोटबन्दी और जीएसटी की मार से जहां व्यापारी परेशान हुए, वहीं इसका कोई लाभ गरीबों को नहीं मिला.
59 मिनट में लोन देने का नया जुमला दिया
आजादी के बाद जहां 12 फीसदी लोग साक्षर थे, कांग्रेस ने लिटरेसी बढ़ाने स्कूल खोले, अब साक्षर लोगों को रोजगार के अवसर मोदी सरकार नहीं दे पा रही है. लोगो को शराब पीने से रोकने की बजाय सरकार दुकाने खोल लोगों को शराब पीने प्रोत्साहित कर रही है. जनता सब देख रही है इसलिए अब परिवर्तन के मूड में है. मोदी जितनी बातें करते हैं उतने काम बिल्कुल नहीं किये. 59 मिनट में लोन देने का एक नया जुमला उन्होंने दिया है, जो सम्भव नहीं.
चुनाव के समय ही इन्हें याद आते हैं राम-कृष्ण
योगी द्वारा कांग्रेस को मंदिर विरोधी कहे जाने पर उन्होंने कहा कि वो सिर्फ मुँह में राम बगल में छुरी की कहावत को चरितार्थ करते रहे हैं. चुनाव के समय ही इन लोगो को राम कृष्ण की याद आती है। जिसने इस देश को बनाया, जिसने इस देश के लिए गोली खाई उनको वो कभी याद नहीं करते। बीजेपी चुनाव आता है तो गुजरात में सरदार पटेल, महाराष्ट्र में बाबा साहेब अंबेडकर को याद करती है, ग़ांधी जी को ये लोग याद नही करते, उन्हें गोली मारने वाले को याद करते हैं।
कांग्रेस नेताओं की गुटबाजी खत्म हो गई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी अब खत्म हो गयी है. राहुल गांधी ने संगठन स्तर पर सारी कमियों को दूर करने का प्रयास किया है. अब गुटबाजी छत्तीसगढ़ कांग्रेस में नही है. बीजेपी सरकार की वादाखिलाफी ही कांग्रेस की जीत का आधार बनी है. पत्रवार्ता में पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी, प्रदेश सचिव सीजू एंथोनी, वायके सिंह मौजूद थे.