रायपुर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 18 सीटों पर पॉजिटिव मतदान होने की बात कहते हुए 14 सीटों पर भाजपा के आने की बात कही. वहीं दोनों चरण के चुनाव के बाद भाजपा के 65 प्लस सीटों पर आने का विश्वास जताया,

विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के संपन्न होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीएम डॉ. रमन सिंह ने दबाव और धमकियों के बावजूद मतदान करने के लिए मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारियों और चुनाव में लगे सुरक्षाकर्मियों की भूमिका की सराहना की. प्रथम चरण में मतदान के बाद भाजपा के पक्ष में पॉजिटिव मतदान होने की बात कहते हुए इसे पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए अच्छा संकेत बताया. द्वितीय चरण में पूरी ताकत से लगेंगे और बेहतर परिणाम हासिल करेंगे,

हमारे लिए भी खराब होगी मशीन

ईवीएम मशीन के खराब होने पर कांग्रेस के टेंपरिंग के आरोप लगाए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मशीन खराब होगा तो हमारे लिए भी खराब होगा, केवल उनके लिए ही तो नहीं होगा. मशीन खराब होने की प्रक्रिया पर हमने भी आपत्ति जताई.

द्वितीय चरण में जगाएंगे और विश्वास

प्रथम चरण में 18 में से 14 पर जीत की बात कहने के बाद डॉ. सिंह ने कहा कि उम्मीद करते हैं द्वितीय चरण में और हमारी स्थिति में और सुधार आएगा. पहले चरण में मतदाताओं को जो विश्वास दिख रहा है, उसे द्वितीय चरण में और आगे बढ़ाएंगे और 65 प्लस को हासिल करेंगे.

चुनाव संपन्न कराना छोटी-मोटी बात नहीं

प्रथम चरण में सामने आई नक्सली घटनाओं के संबंध में डॉ सिंह ने कहा कि पोलिंग पार्टी अभी वापस नहीं लौटी है. इतने व्यापक पैमाने पर चुनाव कराना कोई छोटी-मोटी बात नहीं थी. 40 हजार स्क्वेयर किमी में फैले बस्तर क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को संपन्न बहुत कठिन काम था, जिसे हमारे जवानों में संपन्न किया है.