रायपुर. सेजबहार स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षा बढ़ाई गई है.  स्ट्रांग रूम के आसपास चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है. वहीं बैरिकेट लगाकर आम व्यक्ति को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा. इसके अलावा सीसीटीवी के जरिए 24 घंटे नजर रखी जा रही है.

20 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के बाद इवीएम जमा होने के बाद 21 नवंबर को कलेक्टर बसव राजू ने राजनीतिक दलों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को सील किया गया था. अब स्ट्रांग रूप को 11 दिसंबर को मतगणना के दिन सील को खोला जाएगा. इस बीच प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश बाद पंकज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता स्ट्रांग रूम पहुंचे थे. लेकिन सुरक्षा बलों ने कांग्रेसियों अंदर जाने नहीं दिया.

पीसीसी के निर्देश के बाद पहुंचे कांग्रेसी जांच करने

पंकज शर्मा ने कहा, कि पीसीसी के निर्देश के बाद हम पहुंचे थे. जिला प्रशासन ने कोई व्यवस्था नहीं की है. हर बार निर्वाचन अभिकर्ता और अभ्यर्थी को परमिशन रहता है कि वो निरीक्षण कर सके, लेकिन इस बार कोई निर्देश सीआरपीएफ अधिकारियों को नहीं दिया गया है. हम यहां आए थे लेकिन अधिकारियों ने निर्वाचन आयोग से नामों की लिस्ट नहीं होने बात कही है. वापस जाकर आरओ से बात करेंगे. गुरुवार को पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने कहा था कि इवीएम हैक हो सकता है. बाहर से हैकर आये हैं. इसके बाद कई जगहों पर स्ट्रांग रूम के सामने कांग्रेसी टेंट लगाकर बैठ रहे हैं.