रायपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में राजनांदगांव जिले के विधानसभा सीटों पर शाम 4 बजे तक कुल 65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मतदान के लिए मतदान केंद्रों के सामने मतदाताओं की लगी कतार को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर नियत समय शाम 4 बजे के बाद भी लोगों को मतदान की अनुमति दी गई.
निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे तक खैरागढ़ (73) में 60 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 62 प्रतिशत महिलाएं और 58 प्रतिशत पुरुषों की भागीदारी रही. डोंगरगढ़ (74) में कुल मतदान 64 प्रतिशत रहा, जिसमें 63 प्रतिशत महिलाओं और 65 प्रतिशत पुरुष की भागीदारी रही. राजनांदगांव (75) में कुल 68 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 66 प्रतिशत महिलाएं और 70 प्रतिशत पुरुषों ने वोट किया. डोंगरगांव (76) में 64.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 65 प्रतिशत महिलाओं और 65 प्रतिशत पुरुषों की भागीदारी रही. खुज्जी (77) में कुल मतदान 65.5 प्रतिशत रहा, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 65 प्रतिशत और पुरुषों की भागीदारी 66 प्रतिशत रही.
मोहला-मानपुर में 52.5 प्रतिशत मतदान
धुर नक्सली क्षेत्र माने जाने वाले मोहला-मानपुर में दोपहर 1 बजे तक कुल 52.5 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें 55 प्रतिशत महिलाओं और 50 प्रतिशत पुरुषों की भागीदारी रही. वहीं शाम 4 बजे तक मतदान 68 प्रतिशत बताया जा रहा है.