रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने सरकारी देवभोग का साथ छोड़ दिया है? ये सवाल इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि सरकार ने सोमवार से क्षय पोषण योजना की शुरुआत की. जिसमें वचन दूध के उत्पाद बांटे गए. स्वास्थ्य मंत्री अजय चंद्राकर ने रायपुर में इस कार्यक्रम का आगाज़ किया. लेकिन इसमें देवभोग की जगह वचन के दूध बांटे गए. अब तक सरकार देवभोग के दूध को ही हर सरकारी योजना में अपनाती आई है.

इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं. देवभोग दूध की क्वालिटी पर लगातार सवाल उठे हैं. पिछले दिनों देवभोग का दूध पीकर कई बच्चे बीमार पड़ गए. कुछ की मौत हो गई.