रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में बैंक को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. अब इस निर्देश से कारोबारियों में परेशानी आ खड़ी हुई है. लॉकडाउन के बीच कारोबारी दूसरे प्रदेश जा रहे हैं. सैकड़ों किलोमीटर का सफर करना पड़ रहा है. कारोबारियों की परेशानी को लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी बैंकिंग सेवाओं में छूट देने की अपील की है.

इसे भी पढ़ें: किराना दुकानों में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, लाखों का सामान भी जब्त

एक लोहा कारोबारी ने कहा कि उन्हें अपने एक RTGS कराने अपने अकाउंटेंट को नागपुर भेजना पड़ा है. उनका कहना है कि भले ही लॉकडाउन है, लेकिन सरकार ने कुछ नियमों के साथ प्लांटों को चालू रखा है. लॉकडाउन में बैंक बंद होने की वजह से बैंकिंग से जुड़ा सारा काम बुरी तरफ़ प्रभावित हो रहा है. इसकी वजह से काम पर असर हुआ है.

इसे भी पढ़ें: प्रदेशभर में मालवाहक वाहनों को छूट, फिर भी हो रही है चेकिंग, जानिए आला अधिकारियों का क्या कहना है …

RTGS के लिए 250-300 किलोमीटर का सफर

छत्तीसगढ़ में बैंक बंद होने की वजह से कारोबारियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कारोबारियों ने सरकार से बैंकिंग सेवा बहाल करने की मांग कर रहे हैं. एक दूसरे लोहा कारोबारी का कहना है कि उन्होंने अपने स्टाफ को RTGS करने के लिए कांकेर भेजा है, क्यूंकि वहां बैंक खुले हैं.

इसे भी पढ़ें: कलमकारों की नेक पहल: इस ‘प्रेस क्लब’ में बचेगी कोरोना मरीजों की जान, इतने बिस्तर उपलब्ध

कारोबारियों में ऑनलाइन फ्रॉड्स लेकर भय

चेंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री ने अजय भसीन ने कहा कि मेडिकल संचालक से लेकर लोहा कारोबारी समेत अन्य कारोबारियों को परेशानी हो रही है. कारोबारियों में ऑनलाइन फ्रॉड्स का शिकार होने को लेकर भय है. ऐसे में वे रकम ऑनलाइन ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं. अब मेडिकल से जुड़े लोग भी परेशान हैं. मेडिकल संचालक कैश में मेडिसिन बेचते हैं, लेकिन दवाई मंगवाने के लिए ऑनलाइन रकम जमा करना पड़ रहा है. जबकि बैंक बंद हैं, ऐसे में मेडिकल संचालक भी खासे परेशान हैं.

बैंकिंग सेवा के लिए कुछ राहत देने की अपील

अजय भसीन ने कहा कि प्रदेश में व्यापारियों को हो रही परेशानी को लेकर वे प्रशासन से जल्द मीटिंग करेंगे. कोरोना काल में लॉकडाउन की वजह से व्यापारियों को रही परेशानी पर चर्चा करेंगे. कोरोना गाइडलाइन्स के अनुसार बैंकिंग सेवा के लिए कुछ राहत देने की अपील करेंगे.

read more- Coronavirus Effect: Maharashtra Migrant Workers Heads home Amid Fears of Another Lockdown

स्पोर्ट्स की ये खबरें जरूर पढ़ें

मनोरंजन की ये खबरें जरूर पढ़ें