रायपुर. केंद्रीय मंत्री सीआर पाटिल आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 8.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से राज्य अतिथि गृह पहुना जाएंगे. पहुना में विश्राम के बाद राजनांदगांव के लिए रवाना होंगे. यहां पाटिल ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद ग्राम अम्लीडीह रवाना होंगे, जहां प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट का निरीक्षण करेंगे और स्वच्छता दीदियों से चर्चा करेंगे. इसके बाद केंद्रीय मंत्री राजधानी रायपुर लौटेंगे. CM विष्णुदेव साय सभी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
सीएम साय का राजनांदगांव दौरा
CM विष्णुदेव साय आज राजनांदगांव जिल के दौरे पर रहेंगे. सीएम साय सुबह 10.30 बजे राजनांदगांव रवाना होंगे, जहां ग्राम बरगा में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद ग्राम अमलीडीह में PWMU का निरीक्षण करेंगे और स्वच्छता दीदियों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 3.30 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे.
कांग्रेस की न्याय यात्रा का दूसरा दिन
कांग्रेस की छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा का आज दूसरा दिन है. न्याय यात्रा कसडोल से खरतोरा जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में न्याय यात्रा सफर तय करेगी. कांग्रेस के नेता लगभग 28 किमी की यात्रा आज तय करेंगे. न्याय यात्रा में वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी दिखेगी. 2 अक्टूबर को राजधानी रायपुर में यात्रा का समापन होगा.
बस्तर में समीक्षा बैठक लेंगे डिप्टी सीएम साव
केंद्रीय मंत्री सीआर पाटील का रायपुर एयरपोर्ट में उपमुख्यमंत्री अरुण साव स्वागत करेंगे. इसके बाद साव बस्तर रवाना होंगे. बस्तर में डिप्टी सीएम साव PWD विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. फिर शाम 5.40 तक राजधानी रायपुर लौटेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक