
CG Morning News : रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर आज सुबह CBI की टीम ने दबिश दी है. इसके अलावा उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, IPS शेख आरिफ, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस अभिषेक पल्लव, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, एडिशनल अभिषेक महेश्वरी, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी CBI ने छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, पूर्व सीएम भूपेश बघेल, नेताओं और अधिकारियों के ठिकानों पर यह कार्रवाई महादेव सट्टा एप मामले से जुड़ी है.

बेंगलुरु इन्वेस्टर्स मीट में शामिल होंगे CM विष्णुदेव साय
बेंगलुरु में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वे उद्योगपतियों को छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए आमंत्रित करेंगे और राज्य की नई औद्योगिक नीति पर चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री के साथ उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. बैठक के दौरान उद्योगपतियों और निवेशकों से चर्चा की जाएगी, जिससे छत्तीसगढ़ में औद्योगिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके. उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में सरकार को 6,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे.
पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर आज बीजेपी की वर्चुअल बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे की तैयारियों को लेकर आज भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की वर्चुअल बैठक आयोजित की जाएगी. बैठक दो सत्रों में सुबह 11 बजे और दोपहर 2 बजे होगी. इस बैठक में दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान आयोजित कार्यक्रमों पर भी मंथन किया जाएगा.
कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की हो सकती है दूसरी बड़ी बैठक
छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पोलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की दूसरी बड़ी बैठक जल्द हो सकती है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के शामिल हो सकते हैं. एक महीने के भीतर यह दूसरी महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे. इस बार कांग्रेस की बैठक रायपुर से बाहर आयोजित की जाएगी. बैठक में केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार की जाएगी. साथ ही कांग्रेस विरोध प्रदर्शन की रूपरेखा भी तय करेगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक