CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कलेक्टरों के बाद 13 अक्टूबर को मंत्रालय (महानदी भवन) स्थित नवीन सभागृह में एसपी और डीएफओ कांफ्रेस आयोजित की गई है. एसपी कांफ्रेस सुबह 10.30 बजे से प्रारंभ होगा, जो दोपहर एक बजे तक चलेगा. इस दौरान कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराध और रोकथाम पर चर्चा होगी. उल्लेखनीय हैं कि पिछले कुछ सालों से साइबर क्राइम में बढोत्तरी हुई है, इस मुद्दे पर भी रोकथाम को लेकर चर्चा होने की संभावना है. इसके साथ ही खुफिया विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी. बताया गया है कि एसपी कांफ्रेस को लेकर भी एजेंडा तय किया गया है. एसपी कांफ्रेस में डीजीपी अरूणदेव गौतम समेत जिलों के आईजी व एसपी शामिल होंगे.

एसपी कांफ्रेस के बाद एक घंटे का ब्रेक होगा, फिर वनमंडलाधिकारी (डीएफओ) कांफ्रेस दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी. इस तरह तीन दिवसीय कलेक्टर एसपी डीएफओ कांफ्रेस का दो दिनों में ही समापन हो जाएगा. समापन अवसर पर सुशासन संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है. यह शाम 4.15 बजे से शाम 7.30 बजे के बीच आयोजित है.

भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दिल्ली दौरे पर रहेंगे. वे सुबह 8:25 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि दिल्ली में वे अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बघेल आज दिल्ली में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

भारतीय किसान संघ का प्रदर्शन आज

भारतीय किसान संघ आज अपने मांगों को लेकर बड़ा प्रदर्शन करने जा रहा है. किसान उचित मूल्य पर धान खरीदी, हॉफ बिजली बिल को लागू करने और गन्ने के मूल्य को 500 रुपये प्रति क्विंटल करने की मांग करेंगे. संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में किसान सुबह 11 बजे बूढ़ातालाब से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने के लिए रवाना होंगे.

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान जारी

कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान जारी है. रायपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पार्टी कार्यकर्ताओं से रायशुमारी की जा रही है. ब्लॉक स्तर तक जाकर कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं. रायपुर में नियुक्त पर्यवेक्षक प्रफुल्ल गुडधे कार्यकर्ताओं से लगातार चर्चा कर रहे हैं. सभी पर्यवेक्षकों को 20 अक्टूबर तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी है, जिसके बाद रिपोर्ट AICC को सौंपी जाएगी.

स्टेट बार काउंसिल चुनाव की मतगणना आज से

लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ स्टेट बार काउंसिल के चुनावों को लेकर 30 सितंबर को मतदान हुआ. मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. स्टेट बार काउंसिल के सदस्य भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने भी मतदान किया. आज यानी 13 अक्टूबर से मतगणना शुरू की जाएगी. 

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आज

अखिल विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में सोमवार को प्रदेशभर में भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा आयोजित की जाएगी. जिसमें करीब 3 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के छत्तीसगढ़ प्रदेश पदाधिकारी श्याम बैस और सदाशिव हथमल ने बताया, इस परीक्षा में सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चे शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ में लगभग 3 लाख विद्यार्थी यह परीक्षा देंगे. गायत्री परिवार ट्रस्ट रायपुर के मीडिया प्रभारी आर. के. शुक्ला ने बताया, रायपुर जिले में कुल 27 हजार विद्यार्थी यह परीक्षा दे रहे हैं. इस संस्कृति ज्ञान परीक्षा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में भारत की संस्कृति का विकास करना है. उत्तम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गायत्री परिवार द्वारा हरिद्वार दर्शन-भ्रमण कराया जाएगा.

फुटबॉल में रायपुर और नारायणपुर के बीच आज खिताबी भिड़ंत

रायपुर. एनटीपीसी सीपत के तत्वावधान में आयोजित सब जूनियर बॉयज इंटर ड्ट्रिरक्ट फुटबॉल चैम्पियनशिप का फाइनल मैच 13 अक्टूबर को रायपुर और नारायणपुर के बीच खेला जाएगा. सीपत के डॉ. आंबेडकर स्टेडियम में रविवार को लीग के अंतिम मुकाबले में नारायणपुर ने रायपुर को एकतरफा 5-1 से पराजित कर सोमवार को होने वाले फाइनल के परिणाम का संकेत दे दिया है. रविवार के मैच में रायपुर की ओर से एकमात्र गोल योग्य सागर ने किया. नारायणपुर के खिलाड़ियों ने पूरे मैच में आक्रामक और सटीक खेल दिखाया, जबकि रायपुर की टीम ने कई मौकों पर वापसी की कोशिश की लेकिन विरोधी टीम के मजबूत डिफेंस के सामने सफल नहीं हो पाई. जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मुश्ताक अली ने बताया कि रायपुर ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया और लीग तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त किया. वहीं डीएफए नारायणपुर ने आज की जीत के साथ पहली पोजिशन हासिल की. टीम के कोच अयान कुरैशी और मैनेजर प्रियम साहू हैं.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

राष्ट्रीय सेमिनार

संस्था-अग्रसेन कॉलेज

स्थान – पुरानी बस्ती स्थित महाविद्यालय परिसर

समय- सुबह 10 से 12.30 बजे तक.