रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम. सीएम साय आज मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे उज्जैन में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वे उज्जैन से अहमदाबाद (गुजरात) के लिए रवाना होंगे और गांधीनगर में रात्रि विश्राम करेंगे. 16 सितंबर को सुबह 10 बजे, वे ग्लोबल रेनवल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट एंड एक्सपो के कार्यक्रम में भाग लेंगे. 16 सितंबर को शाम 5.30 बजे, मुख्यमंत्री रायपुर लौटेंगे.
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज विभिन्न बैठकों में होंगे शामिल
भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन आज भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न बैठक करेंगे. सुबह 9 बजे रायपुर दक्षिण विधानसभा की बैठक होगी. इसके बाद सुबह 10 बजे प्रदेश के महामंत्रियों और संभाग प्रभारियों की बैठक होगी. इस बैठक के बाद 11 बजे मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष और महामंत्री प्रकोष्ठ की बैठक होगी. नितिन नबीन इन बैठकों के दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान की समीक्षा करेंगे और अभियान की प्रगति को लेकर दिशा-निर्देश देंगे.
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले छत्तीसगढ़ दौरे पर
केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले आज रायगढ़ पहुंचेंगे और चक्रधर समारोह में शामिल होंगे. वे शाम 5.30 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे. इस दौरान चक्रधर समारोह में शामिल होने के बाद अगले दिन 16 सितंबर को सुबह रायपुर के लिए रवाना होंगे.
नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीयन की तारीख बढ़ाई गई
नर्सिंग के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए पंजीयन की अंतिम तारीख को तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया गया है. पंजीयन के लिए अतिरिक्त समय मिलने से ज्यादा से ज्यादा छात्रों को प्रवेश मिलेगा. पंजीयन के लिए पूर्व में 12 सितंबर तक का समय निर्धारित किया गया था जिसे अब 15 सितंबर शाम 5 बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है.
बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग तथा पोस्ट बेसिक डिप्लोमा इन साइकेट्रिस्ट नर्सिंग में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी अपना पंजीयन करा सकते है. इसके साथ ही जिन अभ्यर्थियों ने पूर्व में पंजीयन करा लिया है वो आवेदन को निःशुल्क अनलॉक करके पुनः संस्था और विषय का चुनाव कर सकते हैं. काउंसलिंग, आवंटन और प्रवेश संबंधी समस्त जानकर संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाइट www.cgdme.in में उपलब्ध कराई जाएगी.
छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा आज साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल
आदिम जाति विकास विभाग में छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के पद पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा कल 15 सितंबर को परीक्षा आयोजित की जाएगी. सुबह होने वाली परीक्षा में प्रदेश के लगभग साढ़े 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. पहली बार व्यापमं की किसी परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. व्यापमं द्वारा परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2200 केन्द्र बनाए गए हैं. व्यापमं द्वारा परीक्षा की तैयारियां पूरी कर ली गई है. अभ्यर्थियों को एक घंटे पहले परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होना है. परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आईडी जैसे मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पेन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र, फोटोयुक्त अंक सूची ले जाना अनिवार्य है. मूल पहचान पत्र क अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. फोटोयुक्त आईडी की फोटोकापी मान्य नहीं होगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक