CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रदेशवासियों को छेरछेरा पर्व की बधाई दी. उनके आधिकारिक सोशल मीडिया एक्स अकाउंट से वीडियो पोस्ट किया गया. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सब्बो भाई-बहिनी, महतारी अउ सियान-जवान मन ला जय जोहार. हमर छत्तीसगढ़ के लोक परब ‘छेरछेरा’ के गाड़ा-गाड़ा बधाई अउ सुभकामना. छेरछेरा ह, हमर संस्कृति म, दान-पुन के महापरब आय. छेरछेरा तिहार ह, हमन ला, दान-धरम अउ आपस म मिल के रहे के संदेश देथे.


उन्होंने आगे कहा कि छेरछेरा तिहार सिखाथे के अन्न के दान सबसे बड़े दान आय. हमर किसान भाई, हमर अन्नदाता, जेकर मेहनत ले घर-घर मा अन्न पहुँचथे आज मैं हा, ओ मन ला, बिशेस रूप ले जोहार करत हौं. हमर सरकार किसान मन के खुशहाली बर काम करत हे. हमर सरकार धान खरीदी के सुचारू व्यवस्था, पारदर्शी प्रक्रिया अउ समय म भुगतान सुनिश्चित करके किसान मन के भलाई अउ सम्मान के लिए काम करत हे. छेरछेरा के पावन परब के, आप सब्बो झन ला फेर एक घांव गाड़ा- गाड़ा बधाई. सेवा जोहार. जय छत्तीसगढ़.
तमनार में महिला आरक्षक के साथ क्रूरतापूर्वक मारपीट अक्ष्मय अपराध : दीपक बैज
जनता में सरकार और पुलिस के प्रति इतना ज्यादा आक्रोश क्यों बढ़ता जा रहा है. पुलिस के प्रति इतना आक्रोश दो साल के पहले कभी नहीं दिखा है. इसके पहले कवर्धा में भी सरकार और पुलिस के प्रति आक्रोश के कारण एक व्यक्ति को उसके घर में जिंदा जला दिया गया था. बलौदाबाजार में भी सरकार के प्रति आक्रोश के कारण एसपी, कलेक्टर कार्यालय को जला दिया गया था. बलरामपुर में जनता ने एसडीएम को मारने दौड़ाया था, उनको भाग कर जान बचानी पड़ी थी. पिछले पौने 2 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकार के प्रति इतना ज्यादा अविश्वास और विद्रोह जनता में हो गया है, जनता अपनी सीमाएं पार कर रही है. यह सरकार के लिए आत्म मंथन करने का विषय है.
जनता अपनी सीमाये पार कर रही : बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पुलिस के प्रति इतना आक्रोश दो साल के पहले कभी नहीं दिखा है. इसके पहले कवर्धा में भी सरकार और पुलिस के प्रति आक्रोश के कारण एक व्यक्ति को उसके घर में जिंदा जला दिया गया था. बलौदाबाजार में भी सरकार के प्रति आक्रोश के कारण एसपी, कलेक्टर कार्यालय को जला दिया गया था. बलरामपुर में जनता ने एसडीएम को मारने दौड़ा लिया था, उनको भाग कर जान बचानी पड़ी थी. पिछले पौने 2 साल में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद सरकार के प्रति इतना ज्यादा अविश्वास और विद्रोह जनता में हो गया है जनता अपनी सीमाये पार कर रही है.
मंत्री रामविचार नेताम करेंगे अपने विभागों का रिपोर्ट कार्ड पेश
मंत्री रामविचार नेताम आज दोपहर 12 :00 बजे नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम में प्रेस-कॉन्फ्रेंस करेंगे. इस दौरान पिछले दो वर्षों में कृषि और इससे संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों और आगामी कार्ययोजना की जानकारी देंगे.
भूपेश बघेल अपने निवास में मनाएंगे छेरछेरा पर्व
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने निवास पर छेरछेरा पर्व मनाएंगे. इसके लिए उनके निवास पर साज-सज्जा भी की गई है. वह 11 बजे अपने रायपुर स्थित निवास पहुचेंगे.
छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ में धान और अन्न के दान का सबसे बड़ा पर्व लोकपर्व छेरछेरा पुन्नी आज मनाया जा रहा है. इस दिन को पौष पूर्णिमा व शांकभरी जयंती के नाम से भी जाना जाता है. छत्तीसगढ़ में छेरछेरा पुन्नी का अलग ही महत्व है. वर्षों से मनाया जाने वाला ये पारंपरिक लोक पर्व साल के शुरुआत में मनाया जाता है. इस दिन रुपए-पैसे नहीं बल्कि अन्न का दान करते हैं. इस पर्व में सरकार भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है.
स्टेट बॉडी बिल्डिंग और पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा आज-कल
रायपुर. जिला बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन और टी गोल्ड जिम के तत्वावधान में 3 और 4 जनवरी को स्टेट बॉडी बिल्डिंग और पॉवर लिफ्टिंग के साथ स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की प्रतियोगिता बूढ़ेश्वर मंदिर भवन पुरानी बस्ती में रखा गया है. छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग के महासचिव मानिक ताम्रकार और छग स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतलेश पटेल ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन दक्षिण विधायक रायपुर के सुनील सोनी और पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल होंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
नगर कीर्तन
गुरु गोविंद सिंघ के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में
संस्था- गुरु गोविंदनगर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
स्थान- गुरु गोविंद नगर पंडरी गुरुद्वारे से
समय अपराह्ण 3 बजे.
फोटो प्रदर्शनी
संस्था- क्लाउड व संस्कृति विभाग
स्थान- महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित कला वीधिका
समय- सुबह 11 से शाम 7 बजे तक
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
योग-क्लास
संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम
स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन
समय शाम 5 से 6 बजे तक.
निःशुल्क कोचिंग
पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए
संस्था- विकास परिषद
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा
समय- शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


