CG Morning News : रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज दिल्ली से लौटेंगे. वे शाम 7:20 दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर के लिए रवाना होंगे. रात 9:20 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुँचेंगे. रायपुर एयरपोर्ट से सीधे सीएम हाउस के लिए रवाना होंगे. उन्होंने दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की. उन्हें सीएम साय ने खेलों इंडिया ट्राइबल गेम्स के लिए उद्घाटन के लिए आमंत्रण दिया.


तकनीकी अड़ंगा लगाकर आरक्षित वर्ग के बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित : कांग्रेस
रायपुर. राशन कार्ड से मिसमैच और बैंक खातों में केवाईसी की अनिवार्यता के नाम पर छात्रवृत्ति से वंचित करने का आरोप लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार नहीं चाहती कि गरीब बच्चों को शिक्षा सहायता मिल सके. इसीलिए नई-नई शर्ते लगाकर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की राशि रोकी जा रही है. सरकार की दुर्भावना से अधिसंख्यक छात्र छात्राएं योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. गणवेश, साइकिल सहित अन्य सुविधाओं में भी उपस्थिति और अन्य अव्यावहारिक शर्ते लगाकर षड्यंत्रपूर्वक बच्चों को उनके जायज हक से वंचित किया जा रहा है. तकनीकी बाधाओं को दूर कर सत्यापन को आसान बनाए और छात्रवृत्ति की राशि बच्चों को तत्काल प्रदान करे सरकार. उन्होंने कहा, पूर्ववर्ती सरकार के दौरान स्कूली शिक्षा विभाग के द्वारा छत्तीसगढ़ के छात्रों को 30 तरह की योजनाओं के तहत स्कॉलरशिप की राशि दी जाती थी, लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद उन योजनाओं में अड़ंगेबाजी शुरू हो गई है. छत्तीसगढ़ के स्कूलों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के खाते में इस वर्ष छात्रवृत्ति की राशि अब तक नहीं पहुंचाई है. आधार कार्ड और राशन कार्ड में मिसमैच बताकर कई छात्रों का पंजीयन ही नहीं किया गया, अनेकों छात्र छात्राओ को केवाईसी का बहाना करके योजना से बाहर कर दिया गया.
जूनियर ज्यूडिशियल असिस्टेंट परीक्षा आज
हाई कोर्ट में जूनियर ज्यूडिशियल असिसटेंट एवं जूनियर ज्यूडिशियल अंस्टेंट (कंप्यूटर) के रिका पदों पर नियुक्ति के लिए आज लिखित भर्ती परीक्षा होगी. व्यापमं द्वारा यह परीक्षा निर्धारित केंद्रों पर संपन्न कराई जाएगी. परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट साथ लेकर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षा शुरू होने से कम से कम दो घंटे पहले केंद्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. केंद्र में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनि
अग्निवीर भर्ती रैली के एडमिट कार्ड जारी…
जशपुरनगर. छत्तीसगढ़ में जनवरी 2026 में आयोजित होने वाली अग्निवीर भर्ती रैली के लिए भारतीय सेना द्वारा प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए गए हैं. सेना भर्ती कार्यालय, रायपुर द्वारा यह भर्ती रैली 10 से 24 जनवरी 2026 तक इंडोर स्टेडियम, धमतरी में आयोजित की जाएगी, जिसमें छत्तीसगढ़ के सभी जिलों के पुरुष अभ्यर्थी भाग लेंगे. इस भर्ती रैली के अंतर्गत अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर तथा अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं एवं 8वीं पास) पदों के लिए चयन प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. उल्लेखनीय है कि भारतीय सेना द्वारा 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा सहित अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में भाग लेने के पात्र होंगे.
सेना भर्ती कार्यालय द्वारा रैली में सम्मिलित होने वाले योग्य अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट www-joinindianarmy-nic-in पर अपलोड कर दिए गए हैं तथा अभ्यर्थियों के पंजीकृत ई-मेल पते पर भी भेजे गए हैं. भर्ती रैली में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड, रैली अधिसूचना में उल्लेखित सभी आवश्यक दस्तावेज तथा आधार कार्ड से लिंक मोबाइल फोन साथ लाना अनिवार्य होगा.
किसी भी प्रकार की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए अभ्यर्थी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के नजदीक स्थित सेना भर्ती कार्यालय, नया रायपुर के दूरभाष क्रमांक 0771-2965212 एवं 0771-2965214 पर संपर्क कर सकते हैं. सेना भर्ती कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि भारतीय सेना में चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी है और चयन केवल योग्यता एवं प्रदर्शन के आधार पर किया जाता है. अभ्यर्थियों को दलालों एवं प्रलोभन देने वालों से दूर रहने की सलाह दी गई है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
पुरस्कार वितरण समारोह
मराठी अभिनव वाचन, निबंध, पत्र लेखन के विजेता होंगे पुरस्कृत
संस्था- मध्यप्रदेश मराठी अकादमी का छत्तीसगढ़ केंद्र व महाराष्ट्र मंडल की मराठी साहित्य समिति
स्थान- महाराष्ट्र मंडल का चौबे कॉलोनी स्थित छत्रपति शिवाजी सभागृह
समय- दोपहर 12:30 से होगा.
वार्षिकोत्सव ‘संवेदना’
संस्था- छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल
स्थान- पं. दीनदयाल ऑडिटोरियम
समय शाम 4 बजे से.
ख्रीस्त जयंती जुबली समारोह
संस्था- पल्ली परिषद महिला मंडल, युवा संघ व कब्रिस्तान समिति
स्थान- संत जोसफ महागिरजाघर का चर्च हॉल
समय- सुबह 11.30 बजे से.
भागवत कथा
कथावाचक आचार्य राहुल महाराज
संगठन- ‘एक कदम धर्म की ओर’
स्थान- श्रीपशुपतिनाथ मंदिर सिलतरा का
यज्ञशाला प्रांगण
समय दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक.
फोटो प्रदर्शनी
संस्था- क्लाउड व संस्कृति विभाग
स्थान- महंत घासीदास संग्रहालय परिसर स्थित
कला वीथिका
समय- सुबह 11 से शाम 7 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


