रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर बालोद जिले के जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव, रायगढ़ जिले के ग्राम बनोरा में श्री गुरू दर्शनम् और कोसमनारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे.
जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री साय पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर से हेलीकॉप्टर से सुबह 10.35 बजे प्रस्थान कर 11.05 बजे बालोद जिले के बड़े जुंगेरा गांव पहुंचेंगे और जामड़ी पाटेश्वर आश्रम में आयोजित गुरू पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री वहां से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर दोपहर 1.30 बजे रायगढ़ जिले के ग्राम महापल्ली स्थित मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और ग्राम बनोरा में श्री गुरू दर्शनम् के पश्चात कोसमनारा जाएंगे. मुख्यमंत्री का कोसमनारा में संध्या 3.30 बजे से 4.00 बजे तक समय आरक्षित रहेगा. मुख्यमंत्री इसके पश्चात ओपी जिन्दल एयरपोर्ट रायगढ़ पहुंचेंगे और हेलीकॉप्टर से संध्या 4.55 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड रायपुर लौट आएंगे.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम 7 बजे होगी. बैठक में मानसून सत्र को लेकर रणनीति बनेगी. जिसमें कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, खाद-बीज के मुद्दे पर चर्चा होगी. इसके साथ ही 24 जुलाई को विधानसभा घेराव को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी. बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 22 जुलाई से शुरू हो रहा है.
बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस जांच समिति की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बलौदाबाजार हिंसा मामले में कांग्रेस की गठित जांच समिति आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी. कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 12:30 जांच समिति प्रेस वार्ता करेगी. प्रेस वार्ता में प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज समिति के अध्यक्ष डॉ. शिवकुमार डहरिया, कवर्धा और राजनांदगांव मामले की जांच समिति के अध्यक्ष इंद्र शाह मंडावी साथ ही दलेश्वर साहू प्रेस वार्ता में मौजूद रहेंगे. प्रेसवार्ता के माध्यम से बलौदाबाजार में हुई हिंसा में कांग्रेस अपनी जांच रिपोर्ट पीसीसी चीफ दीपक बैज को सौंपेगी.
पूर्व सीएम बघेल ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में बैगा जनजाति के लोगों की मौत को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि कवर्धा जिले में बैगा जनजाति मलेरिया और डायरिया की चपेट में है. इसके चलते 7 लोगों की मौत हो गई. सरकार पूरे मामले को इलाज करने के बजाए दबाने में लगी है. साथ ही भूपेश बघेल ने इस पूरे मामले में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से हस्तक्षेप करने की बात भी पत्र के माध्यम से कही है.
रायपुर में आज
वक्ता मंच आज करेगा 100 रचनाकारों का सम्मान
सामाजिक-साहित्यिक संस्था वक्ता मंच द्वारा आज गुरु घासीदास अकादमी न्यू राजेंद्रनगर में एक समारोह आयोजित कर प्रदेशभर के 100 रचनाकारों को सम्मानित किया जाएगा. वक्ता मंच के अध्यक्ष राजेश पराते ने बताया, समारोह की शुरुआत रायपुर की प्रख्यात लेखिका किरणलता वैद्य के 2 बाल कविता संग्रह ‘मुस्कान’ एवं ‘मोनू मंकी’ के विमोचन के साथ होगी. उनके इस कविता संग्रह में प्रकाशित कविताओं का बच्चों द्वारा पठन भी किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश के नवोदित व प्रतिष्ठित दोनों धाराओं के 100 लेखकों को साहित्यश्री सम्मान से विभूषित किया जाएगा.
अखंड राम चरित मानस पाठ
श्रावण मास अखंड रामायण पाठ समिति द्वारा अखंड राम चरित मानस पाठ श्री हनुमान मंदिर सप्रे स्कूल बुढ़ापारा में गोधूलि बेला से होगा.
जिनवाणी प्रवचन
दीर्घ तपस्वी जैन संत विराग मुनि का जिनवाणी प्रवचन, श्रीजिनकुशल सूरी जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में सुबह 8.45 से 9.45 बजे के मध्य होगा. जैनाचार्य हस्तीमल महाराज के शिष्य शीतलराज महाराज का चातुर्मासिक जिनवाणी प्रवचन, पुजारी पार्क मानस भवन में प्रातः 8.45 से 9.45 बजे तक होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक