CG Morning News : रायपुर. सीएम साय आज विभागीय बैठकों में शामिल होंगे. सुबह 11 बजे सीएम नया रायपुर मंत्रालय जाएंगे. अलग-अलग विभागों की बैठकों में वे शामिल होंगे. इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करेंगे. शाम 6 बजे राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम की सेंड ऑफ सेरेमनी में शामिल होंगे.

मंत्री टंकराम वर्मा गिनाएंगे अपने विभाग की उपलब्धियां 

कैबिनेट मंत्री टंक राम वर्माआज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. आज दोपहर साढ़े 12 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी. सरकार के दो साल पूरे होने पर राजस्व एवं उच्च शिक्षा विभाग के कामों की जानकारी दी जाएगी. आगामी कार्ययोजना की भी जानकारी देंगे. नवा रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ संवाद ऑडिटोरियम में प्रेस-कॉन्फ्रेंस होगी.

दो दिवसीय खगोल विज्ञान कार्यशाला आज से 

रायपुर. छत्तीसगढ़ रीजनल साइंस सेंटर, दलदल सिवनी, सड्डु रायपुर द्वारा अनौपचारिक शिक्षा के माध्यम से आम जनमानस एवं समाज में वैज्ञानिक अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, रानी दुर्गावती चैक, कवर्धा में 06 और  07 जनवरी 2026 को दो दिवसीय खगोल विज्ञान कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यशाला के अंतर्गत दोनों दिवस नाइट स्काई ऑब्जर्वेशन कार्यक्रम का आयोजन सायं 6 बजे से 8 बजे तक किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के विज्ञान में रुचि रखने वाले छात्र-छात्राएं, शिक्षक एवं आम नागरिक भाग लेकर खगोल विज्ञान के प्रति अपनी जिज्ञासा एवं वैज्ञानिक सोच को विकसित कर सकते हैं.

राज्य स्तरीय क्रिकेट का फाइनल आज

रायपुर. उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में विप्र कॉलेज द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विप्र ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 6 जनवरी को रायपुर सेक्टर एवं दुर्ग सेक्टर के मध्य कॉलेज मैदान में खेला जाएगा. इससे पूर्व सोमवार को हुए सेमीफाइनल में दुर्ग ने रायगढ़ को 60 रन से हराकर और रायपुर ने बिलासपुर सेक्टर को 68 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई. कॉलेज के प्राचार्य मेघेष तिवारी ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में दुर्ग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 164 रन बनाये. इसमें शिवेंद्र ने 40 रनों की पारी खेली. जवाब में रायगढ़ की टीम 8 विकेट पर 104 रन बनाकर मैच हार गई. गेंदबाजी करते हुए दुर्ग के आलोक गुप्ता ने 5 विकेट चटकाये. वहीं अभ्युदन सिंह को 2 विकेट लेने और 20 रन बनाने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरे सेमीफाइनल में बिलासपुर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी करते हुए रायपुर ने 20 ओवर में 216 रन बनाये. इसमें क्रितेश साहू ने 90 रनों की पारी खेली. जवाब में बिलासपुर की टीम मात्र 148 रन का स्कोर बनाकर मैच हार गई. रायपुर के ओर से शशांक नेताम ने दो विकेट लिए.]

दंतेवाड़ा दौरे पर रहेंगे दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज मंगलवार को सुबह 10:30 बजे उसरीबेड़ा से दंतेवाड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. वे 11:30 बजे सर्किट हाउस, दंतेवाड़ा पहुचेंगे, जहां अल्प विश्राम के पश्चात दोपहर 12:00 बजे माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे. इसके बाद 12:30 बजे दंतेवाड़ा से हितावर (नकुलनार) के लिए रवाना होंगे और दोपहर 1:00 बजे नकुलनार स्थित हितावर पहुंचेंगे, जहां उन्होंने बाबा कोण्डराज खेल प्रतियोगिता के समापन समारोह में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम पश्चात दोपहर 3:30 बजे नकुलनार से उसरीबेड़ा के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 5:00 बजे उसरीबेड़ा पहुचेंगे.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

मंगल कलश यात्रा

संत चिन्मयानंद बापूजी की भागवत कथा के उपलक्ष्य में

संस्था- विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की रायपुर शाखा

स्थान- गुढ़ियारी स्थित माँ काली मंदिर से अवधपुरी मैदान तक

समय- सुबह 9 बजे से.

भागवत कथा

कथावाचक- आचार्य राहुल महाराज

संगठन- ‘एक कदम धर्म की ओर’

स्थान- श्रीपशुपतिनाथ मंदिर सिलतरा का यज्ञशाला प्रांगण

समय – दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक.