CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 11:00 से 12:00 बजे तक वे ANI पॉडकास्ट में भाग लेंगे. दोपहर 12:30 बजे गुडियारी स्थित मस्तूरी मंगलम भवन में 18वें नैतिक अधिवेशन में शामिल होंगे. इसके बाद 1:10 बजे रेलवे स्टेशन चौक पर हनुमान जन्मोत्सव महाआरती में हिस्सा लेंगे. दोपहर 2:50 बजे गृह निर्माण मंडल मुख्यालय में पदभार ग्रहण समारोह और 3:30 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में आवासीय योजनाओं के भूमिपूजन व लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे. कार्यक्रमों के बाद वे शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन एवं द्वि-वार्षिक प्रतिवेदन विमोचन कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतिरोष आयोग के द्वि-वार्षिक प्रतिवेदन का आज विमोचन होगा. राजधानी रायपुर के सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में दोपहर 12:15 बजे से इसका आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपमुख्यमंत्री अरुण साव शामिल होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गौतम चौरडिया करेंगे. खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल होंगी.
प्रदेश में बदलेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में आज फिर मौसम में बदलाव होने वाला है. पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्क्युलेशन, पश्चिमी विक्षोभ और द्रोणिकाओं के कारण आज फिर हल्की बारिश और गरज चमक की संभावना जताई गई है. वहीं कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ अंधड़ और वज्रपात की संभावना है.
गौतम गंभीर आएंगे छत्तीसगढ़
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कल यानी 13 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आएंगे. यहां वे CricFest 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. इस क्रिकफेस्ट में वे स्कूली बच्चों को क्रिकेट ट्रेनिंग देते नजर आएंगे. साथ ही अन्य बच्चों को क्रिकेट के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे.
राजधानी रायपुर में आज के कार्यक्रम
बैसाखी दी रात
खालसा एजुकेशन सोसायटी द्वारा आयोजित बैसाखी दी रात कार्यक्रम का आयोजन आज शाम 6 बजे खालसा स्कूल के माता सुंदरी हॉल में किया जाएगा.
आर्ट एग्जीबिशन ‘सोहाई’
छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से विजुअल आर्ट एग्जीबिशन ‘सोहाई’ का उद्घाटन आज शाम 4 बजे महंत घासीदास स्मारक की आर्ट गैलरी (राजभवन के समीप) में होगा.
गुढ़ियारी पड़ाव से शोभायात्रा का आयोजन
माहेश्वरी समाज और माहेश्वरी सभा रायपुर द्वारा गुढ़ियारी पड़ाव में पूजा-अर्चना के बाद गुढ़ियारी से स्टेशन चौक, फाफाडीह, देवेंद्रनगर, पंडरी होते हुए महेश भूमि मोवा तक हनुमानजी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी. पंडरी में 51 किलो के मोतीचूर लड्डुओं का भोग अर्पित किया जाएगा, उसके बाद आम भंडारा होगा. शाम को महेश भूमि में सुंदरकांड पाठ के बाद अमरावती और नापासार के गायकों द्वारा भजन प्रस्तुति दी जाएगी. सवामणि का भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण होगा. आयोजन में विष्णु सारडा, पवन झंवर, हेमंत तोतला, राकेश सोमानी और माहेश्वरी समाज के श्रद्धालुजन शामिल होंगे.
सर्वधर्म संकट मोचन हनुमान मंदिर
रेलवे स्टेशन परिसर स्थित इस प्रख्यात मंदिर में प्रातः अभिषेक और श्रृंगार के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन किया जाएगा. जयपुर से आई टीम द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन भी होगा. दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण किया जाएगा. आयोजन समिति में मंदिर समिति के अध्यक्ष राजकुमार राठी, संरक्षक कमलेश तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर नायक, महासचिव महेंद्र सिंघानिया, संस्थापक कुबेर राठी, सुब्रत घोष और महामंत्री पल्लवी मनुदेव शामिल हैं.
तात्यापारा हनुमान मंदिर
प्रातः 5 बजे से अभिषेक श्रृंगार और विशेष पूजन किया जाएगा. पं. शशांक देशपांडे द्वारा श्रीहरिकीर्तन के बाद प्रातः 11 बजे से सुंदरकांड पाठ होगा. शाम 7 बजे महाराष्ट्र मंडल की ओर से रामरक्षा स्रोत और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया जाएगा, इसके बाद महाआरती और महाप्रसाद वितरण होगा. आयोजन में भजन कीर्तन भी प्रस्तुत किया जाएगा. मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रकांत मोहदीवाले, उपाध्यक्ष दीपक किरवईवाले और महाराष्ट्र मंडल के पदाधिकारी एवं नमिता शेष इस आयोजन का हिस्सा होंगे.
कंकाली मठ ब्राह्मणपारा
संकट मोचन हनुमान मंदिर, कंकाली मठ ब्राह्मणपारा में प्रातः 8 बजे पूजन के बाद प्रातः 8.30 बजे से हनुमान चालीसा पाठ शुरू होगा. इसके बाद प्रातः 8.40 बजे से वैदिक प्रार्थना और आरती का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 1 बजे से प्रसादी वितरण होगा. मंदिर समिति के स्वपनिल मिश्रा और सुयश शर्मा ने यह जानकारी दी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें