रायपुर. सीएम विष्णुदेव साय आज जांजगीर चांपा जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11 बजे रायपुर हेलीपेड से रवाना होकर 11.40 को जांजगीर पहुंचेंगे, जहां जिला पंचायत सभाकक्ष में अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण की बैठक लेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जिलेवासियों को कई बड़ी सौगात दे सकते हैं. शाम साढ़े चार बजे सीएम साय रायपुर वापस लौटेंगे.

बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव का विरोध करेगी कांग्रेस

रायपुर. बिजली बिल हाफ योजना में बदलाव के विरोध में कांग्रेस आज प्रदेशभर के जिला मुख्यालय स्थित बिजली ऑफिस के समक्ष प्रदर्शन करेगी. इस दौरान आम जनता को न्याय दिलाने व हाफ बिजली योजना के तहत 400 यूनिट तक बिजली बिल हाफ योजना वापस फिर से शुरू करने की मांग करेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि राज्य भाजपा सरकार हाफ बिजली बिल योजना के तहत 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर आम जनता के ऊपर अत्याचार कर रही है. बिजली की दरों में हुई बेतहाशा वृद्धी और हाफ बिजली बिल योजना को समाप्त करने से आमजनता को बिजली बिल के नाम पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना करना पड़ेगा. दीपक बैज ने कहा, कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दर पर बिजली बेचा जा रहा है? सरकार के इस जन विरोधी निर्णय के खिलाफ कांग्रेस पूरे प्रदेश में आज आंदोलन करेगी.

अगले सप्ताह प्रदेश के कई स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियों पर लगा ब्रेक अब हटने वाला है। प्रदेश में अब फिर से जमकर बारिश होने वाली है. आगामी सप्ताह में 9 से 12 अगस्त के बीच प्रदेश के कई स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वज्रपात की गतिविधियां हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आज उत्तर छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफ़ान चलेगा. राजधानी रायपुर समेत प्रदेशभर में गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने बलरामपुर, रामानुजगंज, कोरिया, सूरजपुर, सरगुजा, मनेंद्रगढ़ और जशपुर समेत कई अन्य इलाकों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है.

सब इंजीनियर भर्ती परीक्षा का मॉडल आंसर जारी

रायपुर. जल संसाधन विभाग में सब इंजीनियरों की भर्ती परीक्षा के मॉडल आंसर जारी कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर मॉडल आंसर देख सकते हैं. जिन अभ्यर्थियों को इस मॉडल उत्तर में आपत्ति हो वे 11 अगस्त दोपहर 3 बजे तक व्यापमं की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. गौरतलब है कि जल संसाधन विभाग में 121 पदों पर सब इंजीनियर की भर्ती होगी. इसमें 105 सिविल और 16 विद्युत /यांत्रिकी उप अभियंता के पद हैं. इसके लिए मई-जून में आवेदन मंगाए गए. 20 हजार से अधिक आवेदन व्यापमं को मिले थे.

आज से हरिगिर महाराज का वर्सी महोत्सव

रायपुर. स्वामी हरिगिर महाराज का 57वां वर्सी महोत्सव 7 अगस्त से शुरू हो रहा है. तीन दिवसीय महोत्सव में देशभर के संत व श्रद्धालु शामिल होंगे. शताब्दी नगर तेलीबांधा स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला में महोत्सव की शुरुआत गुरुवार सुबह 9 बजे दुर्गा माता के पाठ से होगा. वहीं शाम 4 बजे स्वामी हरिगिरि महाराज की स्मृति में अनाज वितरण किया जाएगा. इसके साथ ही प्रवचन, भजन-कीर्तन सहित सेवा के क्रम चलेगा. जय शक्तिधाम समिति के कोषाध्यक्ष चेतन तारवानी ने बताया कि कार्यक्रम में चकरभाठा से साईं लालदास, शदाणी दरबार से संत डॉ. युधिष्ठिर लाल सहित अन्य संतगण शामिल होंगे.

हाईकोर्ट की फटकार के बाद जागा नगर निगम

रायपुर. सड़क पर पशुओं को छोड़ने को लेकर उच्च न्यायालय की फटकार के बाद नगर निगम ने कार्रवाई की है. रायपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न सड़क मार्गों में दिनभर अभियान चलाकर तीन दिन में 161 आवारा पशुओं को पकड़कर गौठानों में भेजा. नगर पालिक निगम के सभी 10 जोनों की टीमों ने कार्रवाई करते हुए 4 अगस्त को 65 आवारा पशुओं और 5 अगस्त को 57 आवारा पशुओं को पकड़ा. वहीं 6 अगस्त को 39 आवारा पशुओं की धरपकड़ की गई.