रायपुर। सप्ताह का तीसरा दिन प्रदेश में गहमागहमी से भरा रहेगा. एक ओर जहां मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार मनाएंगे, वहीं दूसरी ओर युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों संघों की ओर से आज मंत्रालय का घेराव किया जाएगा. इसके अलावा राज्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए आज साक्षात्कार लिया जाएगा.
शुरुआत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन तिहार कार्यक्रम से करते हैं. मुख्यमंत्री आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5.45 बजे तक अपने निवास में सुशासन तिहार के तहत निरीक्षण, समाधान शिविरों की जानकारी के अलावा इसके क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.

एबीवीपी के कार्यक्रम में शामिल होंगे मुख्यमंत्री साय
शाम 6 से 7 बजे तक इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंचेंगे, जहां नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री निवास के लिए प्रस्थान करेंगे.
एबीवीपी महासम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा
वहीं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मंडपम में आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पांच दिवसीय महासम्मेलन में आज संगठनात्मक, पर्यावरण, जल संरक्षण जैसे सामाजिक मुद्दों पर भी चर्चा होगी.
कृषि मंत्री रामविचार नेताम की प्रेस वार्ता
आज कृषि मंत्री रामविचार नेताम सुबह 10 बजे प्रेसवार्ता करेंगे. सिविल लाइन स्थित न्यू सर्किट हाउस में आयोजित प्रेसवार्ता में कृषि मंत्री केंद्र सरकार के नए विकसित कृषि संकल्प अभियान की जानकारी देंगे.
युक्तियुक्तकरण के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन
स्कूलों में बच्चों के अध्यापन को व्यवस्थित किए जाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे युक्तियुक्तकरण का शिक्षक संघ विरोध कर रहे हैं. इस कड़ी में सर्व शिक्षक संघ छत्तीसगढ़ के बैनर तले आज शिक्षक मंत्रालय घेराव करेंगे. 2008 के सेटअप में बदलाव को लेकर शिक्षकों में आक्रोश है, इसके साथ शिक्षक युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया को रद्द करने की मांग कर रहे हैं.
मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर जागरूकता कार्यशाला
अंतर्राष्ट्रीय मासिक धर्म स्वच्छता दिवस पर आज रायपुर नगर निगम जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर रहा है. निगम मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे से आयोजित कार्यशाला में मेयर मीनल चौबे समेत महिला अधिकारी, पार्षद शामिल होंगे. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका पाठक शामिल होंगी. कार्यशाला में रेड डॉट अभियान का पोस्टर विमोचन होगा.
राज्य सूचना आयुक्त के लिए इंटरव्यू
आज राज्य सूचना आयुक्त के लिए इंटरव्यू होगा. अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार पिंगुआ की अध्यक्षता में गठित सर्च कमेटी आवेदकों का साक्षात्कार लेगी. दो पदों के लिए 51 आवेदकों का साक्षात्कार लिया जाएगा. बता दें कि आवेदकों में कई सेवानिवृत्त आईएएस व आईपीएस अफसर, अधिवक्ता व पत्रकार शामिल हैं.
कुम्हारी टोल प्लाजा पर कांग्रेस की प्रेस वार्ता
कुम्हारी टोल प्लाजा को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी दोपहर 12 बजे गांधी मैदान स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता करेगी. कांग्रेस कुम्हारी टोल प्लाजा में अनियमितता और अवैध वसूली का आरोप लगा रही है. बता दें कि लंबे समय से कांग्रेसी अलग-अलग तरीकों से कुम्हारी टोल को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें