CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विभिन्न कार्यक्रमों और मंत्रालय में विभागीय बैठक में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वे छत्तीसगढ़ विधानसभा के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी प्रेक्षागृह में में सुबह 11 बजे से “संसदीय रिपोर्टिंग कैसे करें?” विषय पर कार्यशाला में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 1:55 बजे ठाकुर प्यारेलाल राज्य पंचायत एवं ग्रामीण विकास संस्थान, निमोरा पहुंचेंगे. यहां वे 2:00 बजे से 3:00 बजे तक नवनियुक्त जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं सीएम साय दोपहर 3:30 बजे से 5:30 बजे तक मंत्रालय, महानदी भवन में आवास एवं पर्यावरण विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद वे शाम 5:55 बजे मुख्यमंत्री निवास लौट जाएंगे.

भाजपा की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यशाला आज
भारतीय जनता पार्टी की “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यशाला का आयोजन आज रायपुर स्थित बीजेपी मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में किया जाएगा. कार्यशाला दोपहर 12 बजे शुरू होगी, जिसका उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों के बीच आपसी समझ और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है. इस कार्यशाला में प्रदेश अध्यक्ष किरणसिंह देव, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जामवाले और संगठन महामंत्री पवन साय विशेष रूप से शामिल होंगे. यह कार्यक्रम वर्ष 2015 से लगातार चलाया जा रहा है, जिसका मकसद राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूती देना है.
पूर्व सीएम बघेल का वाराणसी दौरा
पूर्व सीएम भूपेश बघेल शुक्रवार रात दिल्ली के लिए रवाना हुए थे. आज वे शाम 5:55 बजे दिल्ली एयरपोर्ट के रवाना होकर रात 9:10 बजे वाराणसी पहुचेंगे. अगले दिन यानी 6 जुलाई को वे कॉमरेड उदल उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे वाराणसी से दोपहर 2:40 बजे रायपुर के लिए रवाना होंगे. शाम 7:50 बजे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पहुंचेंगे.
PCC चीफ दीपक बैज की प्रेस वार्ता
पीसीसी चीफ दीपक बैज आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता करेंगे. प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में दोपहर 12:30 प्रेस वार्ता होगी. राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खड़गे के दौरे को लेकर जानकारी दे सकते हैं. इस प्रेस वार्ता में सह प्रभारी, वरिष्ठ नेता मौजूद होंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
बाहुड़ा यात्रा
महाप्रभु श्रीजगन्नाथ की भव्य रथयात्रा (बहुड़ा यात्रा), श्री मंदिर पीयूष नगर कर्मचारी कॉलोनी कुशालपुर से शाम 4 बजे. शाम 6:30 बजे से अधर पाना एवं नीलाद्रि विजय का आयोजन.
पदभार ग्रहण समारोह
रोटरी क्लब ऑफ रायपुर रॉयल का पदभार ग्रहण समारोह, होटल बेबीलॉन कैपिटल में रात्रि 8 बजे से. मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय. अध्य्क्षता- ििड्ट्रक्ट गवर्नर अमित जायसवाल करेंगे.
आषाढ़ी स्वरगंध
संगीततमय आषाढी स्वरगंध का आयोजन, महाराष्ट्र मंडल में शाम 7 बजे से. शास्त्रीय नृत्य व लघु नाटिका का मंचन भी.
कला प्रदर्शनी
महाकोशल कला परिषद द्वारा एकल कला प्रदर्शनी ‘श्रीजगन्नाथ’ का उद्घाटन, महाकोशल कला वीथिका में शाम 6 बजे.
निःशुल्क कोचिंग
आबकारी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग, नूतन उच्चतर माध्यमिक स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में, सुबह 9 से 12 बजे तक.
महामृत्युंजय हवन
सत्य दर्शन योग आश्रम रायपुर की ओर से महामृत्युंजय मंत्रोच्चार के साथ सामूहिक हवन, गांधी उद्यान के पास जीई रोड स्थित सत्य दर्शन योग आश्रम परिसर में शाम 6 से 7 बजे तक. गुरु भक्ति साधना, सुबह 7 से 7.45 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें