रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जगदलपुर में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट का शुभारंभ करेंगे। इस कार्यक्रम में 200 से ज्यादा निवेशक और उद्योगपति शामिल होंगे. इस आयोजन से बस्तर अंचल में औद्योगिक गतिविधियों में तेजी आएगी, वहीं रोजगार के अवसरों के नए द्वार खुलेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में बस्तर का विकास सदैव अग्रणी रहा है। इन्वेस्टर कनेक्ट इसी संकल्प को और सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इन्वेस्टर कनेक्ट न केवल बस्तर में नए उद्योगों और व्यापक रोजगार के अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगा, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगा कि विकास की प्रत्येक उपलब्धि का लाभ सीधे स्थानीय समुदायों तक पहुंचे और वे इस प्रगति यात्रा के सक्रिय भागीदार बनें।
तीन दिनों तक बारिश की संभावना, आज 28 जिलों में यलो अलर्ट जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिन तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आज बलरामपुर, जांजगीर-चांपा, कोरबा, कोरिया और सूरजपुर जिलों को छोड़ अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। मानसून की बात करें तो 8 सितंबर तक प्रदेश में 87.3% प्रतिशत कोटा पूरा हो चुका है। सामान्य तौर पर औसत 1143.3 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 998.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। इस साल अगस्त के महीने को छोड़ दें तो मानसून अब तक सामान्य रहा है।

स्वास्थ्य विभाग में 500 से अधिक पदों पर होगी भर्ती
रायपुर। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. स्वास्थ्य विभाग में स्टाफ नर्स, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक पुरूष महिला, वार्ड ब्वॉय एवं वार्ड आया की भर्ती होगी। इसके लिए व्यापमं से परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल 525 पदों पर भर्ती होगी। इसके अलावा 25 पद फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के भी भरे जाएंगे। दोनों के लिए जल्द ही व्यापमं की ओर से आवेदन मंगाए जाएंगे। जारी आदेश के अनुसार, कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में नियुक्त एक साल से 6 माह तक लगातार सेवा देने वाले अस्थायी स्वास्थ्य कर्मियों को विभाग के तृतीय एवं चतुर्थ वर्ग के पदों पर चयन के लिए 10 बोनस अंकों का लाभ भी मिलेगा।
राज्य बाल कल्याण परिषद की आमसभा आज
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल कल्याण परिषद की वार्षिक आमसभा 11 सितंबर को दोपहर 3 बजे से शांतिनगर स्थित विमतारा भवन में रखी गई है। आमसभा की अध्यक्षता सांसद बृजमोहन अग्रवाल करेंगे। सभा में वार्षिक प्रतिवेदन 2024-25, पूर्व वित्तीय वर्ष का ऑडिट रिपोर्ट के साथ आगामी वर्ष के लिए अनुमानित बजट का अनुमोदन, चार्टर एकाउंटेंट की नियुक्ति, परिषद द्वारा संचालित बालगृह बालिका व बालक, खुला आश्रय बालक माना कैम्प, बालगृह बालिका काेंडागांव, वाणी वाचन श्रवण और बहु प्रशिक्षण पुनर्वास केंद्र, दिव्यांग बच्चों का प्री प्रायमरी विशेष स्कूल सहित आगामी योजनाओं के संबंध में चर्चा की जाएगी। साथ ही पूर्व पदाधिकारी और सदस्यों का छत्तीसगढ़ सरकार के आयोग-निगम में नियुक्ति होने पर उनका सम्मान किया जाएगा।
सिविल जज भर्ती परीक्षा 21 को, प्रवेश पत्र जारी
रायपुर। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 21 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए सीजीपीएससी ने प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। दिसंबर 2024 में 57 पदों पर भर्ती के लिए यह वैकेंसी निकली थी। प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी। इसमें 100 सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक होगी। रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग-भिलाई में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे।
सामूहिक श्राद्ध तर्पण व पिंडदान 21 को, पंजीयन शुरू
रायपुर। पितृपक्ष के अंतिम दिवस सर्व पितृ मोक्ष अमावस्या पर समता कॉलोनी स्थित गायत्री शक्तिपीठ में सामूहिक श्राद्ध तर्पण और पिंडदान का आयोजन 21 सितंबर को किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान के लिए पंजीयन शुरू कर दी गई है। गायत्री परिवार ट्रस्ट समता कॉलोनी रायपुर के मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शुक्ला ने बताया कि देव-तर्पण, ऋषि तर्पण और पितृ-तर्पण वैदिक मंत्रों के साथ संपन्न होंगे। पितरों की आत्मा की शांति और मोक्ष की प्राप्ति के लिए पिंडदान, जलांजलि, तिलांजलि और पुष्पांजलि भी अर्पित की जाएगी। गायत्री शक्तिपीठ में यह आयोजन पिछले कई वर्षों से हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। कार्यक्रम की सामग्री और व्यवस्था पंजीयन के आधार पर की जाएगी। इसलिए इच्छुक परिजन समय रहते शक्तिपीठ पहुंचकर अपना पंजीयन करा सकते हैं।
छत्तीसगढ़ की टीम ने गोवा को 5 विकेट से हराया
रायपुर। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से सीनियर वुमेंस इंटर स्टेट टी-20 अभ्यास मैच आयोजित किया जा रहा है। 10 सितंबर को खेले गए दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ की लड़कियों ने गोवा को 5 विकेट से हराया। इससे पूर्व राज्य की टीम ने हिमाचल प्रदेश को हराया था। अहमदाबाद में खेले गए इस दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोवा की टीम 16.3 ओवर में 69 रनों पर ढेर हो गई। हर्षिता यादव ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ की ओर से उर्मिला हरिना ने 4 और अदिति ने 3 विकेट हासिल किए। जीत के लिए 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी छत्तीसगढ़ की टीम ने 13.2 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। ऐश्वर्या सिंह ने 24 रनों की पारी खेली।