रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर और रायगढ़ में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पहले राजभवन में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। सीएम साय सुबह 10:50 बजे मुख्यमंत्री निवास से राजभवन जाएंगे, जहां 11 से 12 बजे तक राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में मौजूद रहेंगे। इसके बाद 12 बजे रायपुर से रायगढ़ के लिए रवाना हाेंगे, जहां खरसिया में भूमिपूजन, लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। रात 8:10 बजे रायगढ़ में आयोजित चक्रधर समारोह में शिरकत करेंगे। सीएम रात्रि विश्राम रायगढ़ में करेंगे।

वामपंथी उग्रवाद प्रभाग की बैठक आज, कई राज्यों के डीजीपी होंगे शामिल

रायपुर. वामपंथी उग्रवाद प्रभाग (LWE) की अहम बैठक आज नया रायपुर के मेफेयर रिसॉर्ट में होगी, जिसमें CRPF, BSF, ITBP और छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, ओडिशा समेत तेलंगाना के DGP शामिल होंगे। IB, NIA डायरेक्टर और कई राज्यों के गृह विभाग समेत नक्सल ऑप्स से जुड़े आलाधिकारी भी शामिल होंगे। बैठक में नक्सलवाद के खिलाफ तैयार आगामी रणनीति के क्रियान्वयन को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा नक्सल प्रभावित राज्यों के बीच समन्वय और सूचनाओं के आदान प्रदान पर भी चर्चा हो सकती है।

टैगोरनगर में बनेगा पार्श्वनाथ प्रभु का मंदिर, शिलान्यास आज

रायपुर। टैगोरनगर में पार्श्वनाथ भगवान के भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए 5 सितंबर को सुबह 10.30 बजे शिलान्यास होगा। पटवा भवन से टैगोरनगर महेंद्र कुमार गादिया के निवास तक मुनि महेंद्र सागर महाराज, मुनि मनीष सागरजी महाराज और साध्वी भगवंत हंसकीर्ति का वरघोड़ा निकाला जाएगा। इसके बाद शिलान्यास कार्यक्रम होगा। इसके पूर्व स्नात्र पूजन सुबह 8 बजे व पाटला पूजन सुबह 9 बजे होगा। साधर्मिक वात्सल्य दोपहर 12 बजे से होगा।

प्रोफेसर भर्ती : अब 12 सितंबर को होगा दस्तावेज सत्यापन

रायपुर। प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया चल रही है। 5 सितंबर को वाणिज्य एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन विषय के लिए सत्यापन होना था, लेकिन इस दिन ईद मिलादुन्नबी का अवकाश होने की वजह से इसे स्थगित किया गया है। अब यह सत्यापन 12 सितंबर को होगा। इस संबंध में सीजीपीएससी से सूचना जारी की गई है। सूचना प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर एप्लीकेशन, वाणिज्य एवं राजनीति विज्ञान विषय में प्रोफेसर भर्ती के लिए दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू है। यह 22 सितंबर तक होगा। इन पांच विषयों में कुल 137 पद हैं। इन विषयों के लिए 402 उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन होगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी सीजीपीएससी की वेबसाइट पर देख सकते हैं।

राजीव भवन में प्रेसवार्ता करेगी युवा कांग्रेस

रायपुर. युवा कांग्रेस आज राजीव भवन रायपुर में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित करेगी। प्रेसवार्ता को प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर संबोधित करेंगे। यह प्रेसवार्ता दोपहर एक बजे शुरू होगी।

कब यूरिया आएगा और कब किसानों को मिलेगा : बैज

रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए सवाल उठाया कि कब यूरिया छत्तीसगढ़ आएगा और कब किसानों को मिलेगा. उन्होंने कटाक्ष किया कि मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि केंद्र सरकार 50 लाख मीट्रिक टन यूरिया छत्तीसगढ़ को भेजेगी, लेकिन यूरिया की जरूरत आज है, धान की फसल बिना खाद के बर्बाद हो रही है. ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है कि कब यूरिया सोसायटियों में पहुंचेगा और कब किसानों को मिलेगा? उन्होंने कहा कि यदि यूरिया बीते जून माह में सोसायटी में पहुंच जाता तो किसानों को नुकसान नहीं होता. यह किसानों के साथ डबल इंजन सरकार का छल है. बैज ने कहा कि बस्तर में कांग्रेस की तरफ से राहत सामग्री का वितरण शुरू हो गया है. पीसीसी की बैठक में सभी ने सहमति जताई है. उन्होंने जशपुर में गणेश विसर्जन के मृतकों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली नहीं दी है. गाली देने वाले युवक का कांग्रेस से कोई संबंध नहीं है.

4 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में आज आंधी चलने के साथ तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा और जशपुर के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इन चार जिलों में तेज बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। यानी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पिछले 24 घंटे में प्रदेश के अधिकतर जगहों पर मध्यम बारिश हुई है। बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई है। उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया बने रहने के प्रभाव से बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा के एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है।

जशपुर में राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

जशपुर। शहर के एनएईएस पीजी कॉलेज ग्राउंड में बने एस्ट्रोटर्फ में 4 सितंबर को राज्य स्तरीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का आगाज हुआ। स्पर्धा का शुभारंभ जशपुर विधायक रायमुनी भगत के हाथों किया गया। प्रतियोगिता 17 वर्ष बालक–बालिका और 15 वर्ष बालक की टीमों की दो वर्ग में होगी। प्रतियोगिता में प्रदेश के पांचों संभाग बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा की टीमें भाग ले रहीं। सभी संभाग से 48–48 खिलाड़ी और उनके कोच पहुंचे हुए हैं।