CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज वृद्धजन दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम कृषि मंडपम इंदिरा गांधी कृषि विश्वविधयालय (IGKV) में आयोजित है, जिसमें सीएम दोपहर 12.30 बजे शिरकत करेंगे. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री मंत्रालय में कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. इसी दौरान वे राज्योत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा भी कर सकते हैं. शाम 5.55 बजे सीएम मंत्रालय से अपने निवास वापस लौटेंगे.


सभी जिलों में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करने की घोषणा की है. इसमें गौ-वंश की तस्करी और मौत के मामलों को लेकर कांग्रेस भाजपा सरकार पर निशाना साधेगी. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार के दौरान अब तक 5 लाख से अधिक गौ-वंश की तस्करी और मौत हुई हैं. इस मुद्दे पर होने वाली पत्रकारवार्ता में स्थानीय विधायक, वरिष्ठ नेता और जिला कांग्रेस अध्यक्ष शामिल रहेंगे. पार्टी ने इस संबंध में पत्र जारी कर राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है.
अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर राजधानी में आज राज्य स्तरीय कार्यक्रम
रायपुर. सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस का राज्य स्तरीय आयोजन आज यानी 1 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजधानी रायपुर के जोरा स्थित कृषि महाविद्यालय परिसर के कृषि मंडपम में किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय उपस्थित रहेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण तथा महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी.
नियमित बिजली कर्मी आज से काली पट्टी लगाएंगे
रायपुर. पावर कंपनी के नियमित, संविदा और ठेका कर्मचारी आगामी दो दिन अपनी-अपनी मांगों को लेकर आन्दोलन-अवकाश पर रहेंगे. आश्वासन के बाद भी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज नियमित कर्मचारी आज से काली पट्टी लगाकर काम करेंगे. वहीं नियमितिकरण समेत 4 सूत्रीय मांगों के लिए संविदा कर्मी 1 और 2 अक्टूबर को काम बंद करेंगे. दूसरी ओर, ट्रांसमिशन कंपनी के सब स्टेशनों के ऑपरेटरों ने भी 2 अक्टूबर को सामूहिक अवकाश पर रहने की चेतावनी दी है. नियमित, संविदा एवं ठेका बिजली कर्मचारी मांगें पूरी नहीं होने से नाराज हैं.
छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष परमेश्वर कन्नौजे एवं सचिव नीलांबर सिन्हा ने बताया कि ओपीएस, संविदा के नियमितिकरण, 3 प्रश तकनीकी भत्ता समेत 22 सूत्रीय मांगों को लेकर कर्मचारी 1 से 8 अक्टूबर तक काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराएंगे. उनका कहना है कि मांगों के संबंध में कंपनी प्रबंधन द्वारा बार-बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है. मांगों पर अभी तक कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है. मांगों को लेकर महासंघ द्वारा चरणबद्ध आन्दोलन किया जा रहा है. सप्ताहभर काली पट्टी लगाकर विरोध करने के बाद भी 9 अक्टूबर तक मांगों पर निर्णय नहीं हुआ तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने बाध्य होंगे.
प्रदेश के बार-रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक आज
रायपुर. आबकारी सचिव, आयुक्त आर शंगीता ने बुधवार को दोपहर 1 बजे नवा रायपुर स्थित जीएसटी भवन में प्रदेश के बार-रेस्टोरेंट संचालकों की बैठक आहूत की है. इस बैठक में बार-रेस्टोरेंट के संचालन संबंधी निर्धारित समय, निर्धारित लाइसेंस के अनुसार शराब, बियर की बिक्री, नाबालिगों को शराब की बिक्री नहीं करने जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा बार-रेस्टोरेंट के संचालन को लेकर आ रही समस्याओं पर भी चर्चा होगी. दरअसल गत दिनों रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने सात बार-रेस्टोरेंट का लाइसेंस तीन दिनों के लिए निरस्त कर दिया है.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
राज्य स्तरीय वृद्धजन दिवस
संस्था- जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग
स्थान- कृषि महाविद्यालय जोरा के कृषि मंडपम में
समय- सुबह 11 बजे से.
देवियों की चैतन्य झांकी
संस्था- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय
स्थान- शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर विधानसभा मार्ग सड्डू
समय शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.
नवपद ओली सारस
स्नात्र पूजा व प्रवचन
संस्था- श्रीजैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक समाज
स्थान- विवेकानंद नगर
समय- सुबह 6 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें