CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक वे सुबह 11:30 बजे वे धर्म रक्षा महायज्ञ एवं सनातन संस्कृति कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके बाद दोपहर 12:45 बजे छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने शहीद स्मारक भवन पहुंचेंगे. वहीं शाम 4:30 बजे पत्रिका समाचार पत्र के की-नोट कार्यक्रम में भाग लेंगे. रात 8:30 बजे एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति रहेगी और अंत में 9 बजे वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

पश्चिम बंगाल में अत्याचार के खिलाफ भाजयुमो का प्रदर्शन

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में रायपुर के माना नगर पंचायत क्षेत्र में आज सुबह 10:30 बजे भाजपा युवा मोर्चा विरोध प्रदर्शन करेगा. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अर्थी निकालकर पुतला दहन किया जाएगा. प्रदर्शन में भाजपा विधायक मोतीलाल साहू, जिला अध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहेंगे.

चेंबर ऑफ कॉमर्स के नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ समारोह 

छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के कुल 69 पदों पर चुनाव परिणाम घोषित किए गए हैं, जिसके तहत आज नवनियुक्त पदाधिकारी शपथ लेंगे. दोपहर 12 बजे शहीद स्मारक भवन में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ डॉ. रमन सिंह, रमेश बैंस, मंत्री, विधायक और सांसदगण भी शामिल होंगे. नए अध्यक्ष सतीश थौरानी, महामंत्री अजय भसीन और कोषाध्यक्ष निकेश भरड़िया आज पदभार ग्रहण करेंगे.

कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव कार्यक्रम कल

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराध के खिलाफ कांग्रेस कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगी. पीसीसी चीफ दीपक बैज के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया जाएगा. कांग्रेस ने घेराव कार्यक्रम से पहले अपराध के आंकड़े भी जारी किए हैं, जिसमें एक साल में 1,114 हत्याएं, 458 लूट, 3,644 अपहरण, 7,960 चोरी, 56 डकैती और 3,191 बलात्कार के मामले दर्ज होने की जानकारी दी गई है.

अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र की शुरुआत

छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्रों की शुरुआत होगी. राज्य के 1,460 ग्राम पंचायतों में खुलने वाले इन केंद्रों के माध्यम से ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सरकारी सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी. 

भाजपा का जनजागरण अभियान 25 अप्रैल से

वक्फ कानून में संशोधन को लेकर भाजपा 25 अप्रैल से जनजागरण अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत मुस्लिम समाज को वक्फ कानून के फायदे समझाने का प्रयास किया जाएगा. सभी राज्यों में अभियान संयोजक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें छत्तीसगढ़ के लिए प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम

आर्थिक रूप से कमजोर और अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह 

नारी विकास समूह और जन सेवा संस्कार उत्सव समिति के तत्वावधान में आज बिरगांव में 9 गरीब और अनाथ कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न होगा. महिला आयोग की पूर्व सदस्य पदमा चंद्राकर ने बताया कि वर्षभर बेसहारा कन्याओं की तलाश कर उनके विवाह की तैयारी की जाती है. विवाह के बाद कन्याओं को गृहस्थी का जरूरी सामान भी दिया जाएगा. कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, कौशल्या साय, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक मोती साहू समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल होंगे.

मेगा ब्लड डोनेशन कैंप

हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की ओर से मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन एम्स रायपुर के रजिस्ट्रेशन हॉल क्षेत्र में किया जा रहा है. यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा.

चित्रकला प्रतियोगिता और नाट्य कार्यशाला

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती वर्ष के अवसर पर, संस्कार भारती छत्तीसगढ़ और दक्षिण-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र नागपुर के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता और नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम बूढ़ातालाब स्थित बूढ़ेश्वर मंदिर परिसर में आयोजित होगा.

ईस्टर पर्व समारोह

सेंट पॉल्स कैथेड्रल में ईस्टर पर्व के अवसर पर प्रभु यीशु के पुनरुत्थान की आराधना आयोजित की जाएगी. सुबह 4 बजे “सनराइज सर्विस” और 9 बजे विशेष आराधना का आयोजन होगा. वहीं शाम 6 बजे युवा सभा की ओर से “ईस्टर मेला” का आयोजन किया जाएगा.

फायनेंशियल वर्कशॉप

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर एलिगेंस की ओर से होटल सयाजी में एक विशेष फायनेंशियल वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा. इस वर्कशॉप का संचालन प्रशिक्षक बिजेंद्र शर्मा द्वारा किया जाएगा, जो शाम 7 बजे से शुरू होगी.