CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मंगलवार को झारखंड दौरे पर रहेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, वे आज सुबह 11 बजे जशपुर से झारखंड के लिए रवाना होंगे. सुबह 11.20 बजे  स्वर्गीय कार्तिक उरांव के मूर्ति पर श्रद्धांजलि देंगे. सुबह 11.40 को अंतरराज्यीय जनसांस्कृतिक संगम समारोह में बगीचा, रायडीह में शामिल होंगे दोपहर 1.20 को वापस जशपुर लौटेंगे.

तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे RSS प्रमुख

RSS प्रमुख डॉ मोहन भागवत मंगलवार को तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आएंगे. वे 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक का प्रदेश का दौरा करेंगे. अभनपुर के सोनपैरी में 31 दिसंबर को भव्य हिन्दू संगम का आयोजन होगा. हिन्दू संगम में मोहन भागवत मुख्य वक्त होंगे. असंग देव कबीर आश्रम में हिन्दू संगम का आयोजन होगा.

पीसीसी चीफ बैज आज करेंगे प्रेसवार्ता

रायगढ़ के तमनार हिंसा को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज मंगलवार को प्रेसवार्ता करेंगे. कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में सुबह 12.30 प्रेसवार्ता होगी. तमनार की घटना पर मीडिया से चर्चा करेंगे. बता दें कि कांग्रेस ने तमनार में हुई घटना पर जांच समिति बनाई थी.

NHM के 25 बर्खास्त कर्मचारियों की हुई बहाली

रायपुर. राज्य शासन ने साढ़े तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के 25 बर्खास्त कर्मचारियों को सोमवार को बहाल कर दिया. ये कर्मचारी गत 18 अगस्त से 19 सितंबर के बीच अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. हड़ताल के दौरान ही एनएचएम कर्मचारियों को सेवामुक्त करने की कार्यवाही की गई थी. जब हड़ताल खत्म हुई, तब स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने हड़ताली कर्मचारियों को पुनः बहाल करने का भरोसा दिलाया था, किंतु अफसरशाही के चलते 25 कर्मचारियों की बहाली में खासा विलंब हुआ. इससे एनएचएम कर्मचारियों में आक्रोश पनप रहा था. अंततः जब कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू की, इसी दिन बर्खास्त कर्मचारियों को बहाल करने का आदेश जारी कर दिया गया. मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हस्ताक्षर से जारी बहाली आदेश में स्पष्ट किया गया कि स्वास्थ्य एवं कल्याण विभाग से प्राप्त संदर्भित पत्र क्रमांक 03 के परिपालन में आंदोलन के दौरान की कार्यवाही को शून्य करते हुए उक्त सभी कर्मचारियों की सेवा बहाल की जाती है. अतः जिला स्तर पर सेवा बहाली करते हुए इनकी कार्य पर उपस्थिति किए जाने का निर्देश दिया गया. यह निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भेजा गया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति

संस्थान- गायत्री परिवार ट्रस्ट एवं बीरगांव प्रज्ञा पीठ

स्थान- नंद कुमार पटेल महाविद्यालय प्रांगण बीरगांव

समय- सुबह 7 बजे से सामूहिक जप ध्यान, प्रज्ञा योग व्यायाम व महायज्ञ की पूर्णाहुति.

दण्ड संन्यास दिवस समारोह

ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती का स्मरण

संस्था- शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला

स्थान- बोरियाकला स्थित आश्रम का परिसर

समय- सुबह 11.30 बजे से.

सामूहिक नवकार जाप

साध्वी सुविजिताश्री के दीक्षा दिवस स्मृति में

संगठन – रायपुर जैन श्रीसंघ

स्थान- आवास क्रमांक आर/3 अनुपम नगर में