CG Morning News : रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज महाराष्ट्र राज्य के दौरे पर रहेंगे. मुंबई में छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे. सुबह 11 बजे मुंबई में इन्वेस्टर्स कनेंक्ट मीट कार्यकम होगा. यहां देशभर के उद्योगपतियों से छत्तीसगढ़ में निवेश को लेकर सीएम साय चर्चा करेंगे. शाम 5:40 को मुंबई एयरपोर्ट से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें किया नमन

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायक और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 23 जनवरी को जयंती पर उन्हें नमन किया है. सीएम साय ने कहा कि नेताजी के द्वारा देश के लिए किए गए अतुल्य योगदान को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने कहा कि नेताजी अपने साहसिक नेतृत्व और देश प्रेम के लिए जाने जाते थे . भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हेें आजादी दूंगा‘‘ जैसे नारों से देशवासियों में उत्साह का संचार किया और आजादी के लिए देशवासियों को अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री साय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का साहस, बलिदान और दृढ़ संकल्प से भरा जीवन आज भी युवाओं को देश की सेवा के लिए अथक परिश्रम करने हेतु प्रेरित करता है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेता जी का योगदान युवाओं को सदैव प्रेरित करते रहेगा.

रायपुरा पानी टंकी में ओवर हेड टैंक की सफाई के चलते आज शाम पानी सप्लाई रहेगी प्रभावित

शहर के रायपुरा पानी टंकी में आज ओवर हेड टैंक की शील्ट सफाई की जाएगी. इसके अंतर्गत सुबह की नियमित जल आपूर्ति के बाद शील्ट सफाई के साथ-साथ कैमिकल ट्रीटमेंट, सभी चैंबरों की सफाई और पेंटिंग का कार्य भी किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए एजेंसी सतगुरु को सिल्ट सफाई के कार्य के लिए अनुबंधित किया गया है. इस सफाई कार्य के कारण रायपुरा ओवर हेड टैंक से संध्याकालीन जल आपूर्ति में आंशिक प्रभाव पड़ सकता है. हालांकि, रायपुर शहर की अन्य ओवर हेड टंकियों से जल आपूर्ति व्यवस्था यथावत बनी रहेगी.