CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे भाजपा मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) जाएंगे, यहां आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान और जीएसटी कार्यशाला में शामिल होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे इंदिरा गांधी कृषि विवि के कृषक सभागार जाएंगे, यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी स्व. शांताराम सर्राफ की श्रद्धाजंलि सभा में शामिल होंगे और देर शाम 6.15 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

GST और आत्मनिर्भर भारत को लेकर भाजपा की बड़ी कार्यशाला 

प्रदेश भाजपा संगठन की शुक्रवार को एक साथ दो बड़े विषयों जीएसटी में बदलाव और आत्मनिर्भर भारत को लेकर कार्यशाला होगी. इसमें पूरे प्रदेश के जिलाध्यक्षों के साथ दोनों अभियानों से जुड़ी समितियों के संयोजक और सदस्यों को बुलाया गया है. जहां आत्मनिर्भर भारत के राष्ट्रीय स्तर के संयोजक राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्रप्रकाश जोशी मार्गदर्शन देंगे, वहीं जीएसटी के कार्यक्रमों को लेकर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष किरण देव, संगठन महामंत्री पवन साय और अभियान के प्रदेश संयोजक यशवंत जैन का मार्गदर्शन मिलेगा. कार्यशाला में ही दोनों अभियानों की रूपरेखा और कार्यक्रम भी तय होंगे.

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का नियमित परिचालन आज से

अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर का नियमित परिचालन आज से शुरु होगा. समय-सारणी के अनुसार ट्रेनें संचालित होंगी. राजिम-अभनपुर-रायपुर मेमू पैसेंजर हर दिन संचालित होंगी. गत दिन सीएम विष्णुदेव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी.

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच का महा धरना प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संयुक्त मंच का आज महा धरना प्रदर्शन होने जा रहा है.आज सभी आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. रायपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका संयुक्त मंच का प्रदर्शन होगा. प्रदेश भर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल होंगे. कई लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन होगा.

मंत्री रामविचार नेताम का गुजरात दौरा

कृषि मंत्री रामविचार नेताम आज गुजरात दौरे पर रहेंगे. वे आज अमूल प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण करेंगे. डेयरी प्रबंधन, आधुनिक प्रोसेसिंग तकनीकों को समझेंगे. मूल्य संवर्धन प्रक्रियाओं का अवलोकन करेंगे. बीते दिनों अहमदाबाद में राइजिंग एग्री समिट में शामिल हुए थे. कृषि विशेषज्ञों और नीति निर्माताओं से मुलाकात की थी.

नगर में आज

सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • श्री अग्रसेन जयंती पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • संस्था- अग्रवाल सभा रायपुर
  • स्थान- अग्रसेन धाम छोकरानाला
  • समय अपरान्ह 3 बजे से.

तीन दिवसीय प्रदर्शनी

  • तीन दिवसीय प्रदर्शनी का शुभारंभ
  • संस्था- दक्षिण कौशल मुद्रा परिषद
  • स्थान- रामनाथ भीमसेन भवन समता कॉलोनी
  • समय- सुबह 10.30 बजे से.