CG Morning News : सीएम विष्णुदेव साय करेंगे मंत्रालय में मैराथॉन बैठकें करेंगे. सुबह 10 बजे भिलाई के जयंती स्टेडियम पहुंचेंगे, जहां शिव महापुराण कथा में शामिल होंगे. इसके बाद सीधे 12 बजे महानदी भवन, मंत्रालय पहुंचेंगे. दोपहर 12.15 बजे से बैक टू बैक समीक्षा बैठक करेंगे. वहीं दोपहर 2 बजे से  वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. दोपहर 3 बजे कौशल विकास विभाग के कार्यों की  समीक्षा करेंगे. शाम 4 बजे राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड के कार्यों की समीक्षा होगी. वहीं सीएम साय शाम 5 बजे अन्य कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. 

हर घर तिरंगा अभियान पर बीजेपी की बैठक 

BJP प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे में आज हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक होगी. दोपहर 12 बजे से बैठक शुरु होगी. यह बैठक 15 अगस्त तक चलने वाले अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित की गई है. इसमें प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल शामिल होंगे. साथ ही प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय और प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव भी मौजूद रहेंगे.

रायपुर नगर निगम में सफाई कर्मियों का होगा सम्मान

रायपुर नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का आज सम्मान किया जाएगा. सुबह 11 बजे जोन 2 कार्यालय परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इसमें 7 वार्डों के लगभग 300 सफाई मित्रों और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में महापौर मीनल चौबे, आयुक्त विश्वदीप, सभापति सूर्यकांत राठौर समेत कई पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहेंगे. बता दें कि रायपुर को गार्बेज फ्री सिटी में 7 स्टार रेटिंग और राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में चौथा स्थान प्राप्त हुआ है.

युक्तियुक्तकरण संबंधित अभ्यावेदन सुनवाई

युक्तियुक्तकरण संबंधित अभ्यावेदन सुनवाई के लिए चरणबद्ध तरीके से बैठक आयोजित किया गया है. जिला स्तरीय युक्तियुक्तकरण समिति द्वारा पारित आदेश के खिलाफ कई अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं. रायपुर संभाग के विभिन्न जिलों के प्रकरणों की सुनवाई की जाएगी. संभागायुक्त रायपुर की अध्यक्षता में गठित समिति समीक्षा करेगी. आज सुबह 11 बजे गरियाबंद जिले की बैठक होगी. इसके बाद 12 अगस्त को धमतरी, 19 अगस्त को महासमुंद, 22 और 23 अगस्त को गरियाबंद तथा 29 और 30 अगस्त को रायपुर जिले की बैठकें आयोजित की जाएंगी.

स्वास्थ्य मंत्री का बस्तर दौरा

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज से तीन दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और तकनीकी दल उनके साथ मौजूद रहेंगे. वे बस्तर में स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगे. बस्तर संभाग के प्रमुख जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री स्वशासी समिति की बैठक भी लेंगे और मलेरिया मुक्त अभियान की समीक्षा करेंगे. बीजापुर और सुकमा में बसे अंतिम छोर के गांवों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी स्थिति का भी मूल्यांकन किया जाएगा.