रायपुर। छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव संपन्न हो चुका है. अब प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अन्य राज्यों में प्रचार करने जाएंगे. सीएम विष्णुदेव साय आज ओडिशा दौरे पर रहेंगे. सीएम सुबह 11 बजे ओडिशा के लिए रवाना होंगे. ओडिशा में आज सीएम साय की दो सभाएं होगी. पहली सभा कोरापुट जिले के कोटपाड़ा में होगी. दूसरी सभा नवरंगपुर जिले के उमरकोट में होगी. उसके बाद देर शाम सीएम साय राजधानी रायपुर वापस लौटेंगे.

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ओडिशा में करेंगे प्रचार

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ओडिशा दौरे पर जाएंगे. बघेल काशीपुर में रोड शो और बैठक करेंगे. विश्वनाथपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. धरमगढ़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. चुनावी कार्यक्रम करने के बाद भूपेश बघेल देर शाम छत्तीसगढ़ वापस लौटेंगे.

सीमैट का एडमिट कार्ड जारी, 15 मई को होगी परीक्षा

कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीमैट) 15 मई को होगा. इसके लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में रहेगी. पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक, दूसरी में दोपहर 3 से शाम 6 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी.

इस परीक्षा में क्वा टिटेटिव टेक्निक्स, डाटा इंटरप्रिटेशन, लॉजिकल रीजनिंग, लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस और इनोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप जैस विषयों में से सवाल पूछे जाएंगे. देश में एमबीए और पीजीडीएम जैसे कोर्स में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है.विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट-exams.nta. ac.in/CMAT पर देख सकते हैं.

रायपुर में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज की ओर से भगवान परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रमों की श्रृंखला में विराट हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन डंगनिया के भगवान परशुराम मंदिर में शाम 7 बजे से होगा.