रायपुर। आज मुख्यमंत्री निवास में साप्ताहिक जनदर्शन का आयोजन होगा. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आम लोगों से रूबरू होंगे, उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनका निराकरण करेंगे. सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आम जनों से सीएम साय मुलाकात करेंगे. हर गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है. बता दें कि सीएम साय का पहला जनदर्शन कार्यक्रम 27 जून और दूसरा 4 जुलाई को आयोजित किया गया था, जिसके बाद से लगातार यह कार्यक्रम स्थगित चल रहा था.
मंत्री ओपी चौधरी सहयोग केंद्र में सुनेंगे समस्या
भाजपा प्रदेश मुख्यालय (कुशाभाऊ ठाकरे परिसर) में स्थापित भाजपा सहयोग केंद्र में आज वित्त मंत्री ओपी चौधरी बैठेंगे और कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करेंगे. बता दें कि भाजपा कार्यालय में सहयोग केंद्र 9 जुलाई से बंद था, जो 2 अगस्त से फिर से शुरू हुआ है. वहीं 9 अगस्त को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े सहयोग केंद्र में उपस्थित रहेंगी.
मंत्री टंकराम वर्मा का दौरा कार्यक्रम
खेल मंत्री टंकराम वर्मा आज बलौदाबाजार जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री वर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार, मंत्री टंकराम वर्मा 10:00 बजे रायपुर से बलौदाबाजार सर्किट हाउस के लिए रवाना होंगे. उसके बाद 1:00 बजे भाजपा कार्यालय बलौदाबाजार में जिला स्तरीय बैठक में शामिल होंगे. वहीं 3:00 बजे आम जनता से भेंट मुलाकात करेंगे.
रायपुर में आज
भागवत कथा
मां महामाया युवा समिति भनपुरी द्वारा कथावाचक पं. दिवाकर शास्त्री की वाणी से श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत ध्रुव, प्रहलाद चरित्र व वामन अवतार के प्रसंग होगा. यह कार्यक्रम पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर के सत्संग भवन में दोपहर 2 बजे से होगा.
महादेव मंदिर की वर्षगांठ
संत कंवरराम नगर- कटोरातालाब स्थित श्रीयोगेश्वर महादेव मंदिर की 13वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्रह पूजा, सहस्त्र जलधारा अभिषेक, हवन, महाआरती, छप्पन भोग अर्पण, पल्लव अरदास के अनुष्ठान सुबह 10 बजे से होगा.
शिव शक्ति आराधना
श्रीलोहाणा महाजन रायपुर द्वारा शिव एवं शक्ति की सामूहिक आराधना, दया भवन न्यू टिम्बर मार्केट फाफाडीह में सुबह 9.30 बजे से होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक