रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज बालोद जिले के दौरे पर रहेंगे. सियाम साय डौंडीलोहारा में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे रायपुर से डौंडीलोहारा के लिए रवाना होंगे. उसके बाद शाम करीब 4 बजे डौंडीलोहारा से वापस रायपुर लौटेंगे.

दूसरे चरण के इन सीटों के लिए भरे जाएंगे नामांकन

छत्तीसगढ़ में पहले चरण के एक सीट बस्तर के लिए नामांकन पूरा हो गया है. अब दूसरे चरण के चुनावों के लिए आज यानी 28 मार्च से नामांकन होना है. दूसरे चरण में कांकेर, महासमुंद और राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए नामांकन लिए जाएंगे.

बता करें प्रत्याशियों की तो राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं. उनका मुकाबला मौजूदा भाजपा सांसद संतोष पांडेय से है. महासमुंद सीट से कांग्रेस ने पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू को प्रत्याशी बनाया है. यहां से बीजेपी ने रूपकुमारी चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. कांकेर से कांग्रेस ने वीरेश ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. वहीं भाजपा ने भोजराज नाग को प्रत्याशी बनाया है. वीरेश ठाकुर 2019 में यहां से लोकसभा लड़ चुके हैं, उस समय वे करीब पांच हजार वोटों से हारे थे.

छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती के लिए 31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक श्रेणी द के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन भरने की 31 मार्च अंतिम तिथि है. भर्ती परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा किया जाएगा. ऑनलाइन आवेदन में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर 1 से 3 अप्रैल तक सुधार किया जा सकेगा. भर्ती परीक्षा के लिए 32 जिला मुख्यालयों में केंद्र बनाए जाएंगे. छात्रावास अधीक्षक के 300 पदों पर भर्ती होने जा रही है.

लोकसभा चुनाव को लेकर जोगी कांग्रेस ने बुलाई कोर कमेटी की बैठक

लोकसभा चुनावों के संदर्भ में क्षेत्रीय राजनैतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे की कोर कमेटी की बैठक 29 मार्च को सीएम हाउस के सामने नवनिर्मित जोगी निवास में आयोजित की गई है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, कांग्रेस और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी समर्थन के लिये जेसीसीजे के संपर्क में लगातार बने हुए हैं. बैठक में इस पर निर्णय लिया जा सकता है.