CG Morning News : रायपुर. सीएम साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे. वे 11.30 बजे मंत्रालय में विभागीय बैठक लेंगे. 2 बजे से 4.30 बजे तक कार्यालयीन कार्यों में व्यस्त रहेंगे. इसके बाद शाम 5 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में VB-GRG बिल( विकसित भारत – गारंटी फ़ार रोज़गार और आजीविका मिशन (ग्रामीण)) को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस लेंगे. साथ ही वे छत्तीसगढ़ राज्य (विकसित भारत-जी राम जी) अधिनियम, 2025 को लेकर भी जानकारी देंगे.


मंत्री राजवाड़े आज करेगी अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड पेश
मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज अपने विभाग की दो साल की उपलब्धियां बताएंगी. सोमवार को दोपहर 12.30 बजे नया रायपुर में प्रेसवार्ता होगी. मंत्री राजवाड़े महिला एवं बाल विकास और समाज कल्याण विभाग की जानकारी देंगी. दो साल की विभागीय उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी.
आज से नेशनल ट्राइबल गेम्स के लिए ट्रॉयल
रायपुर. राजधानी और जगदलपुर में फरवरी में होने वाले नेशनल ट्रायबल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों का चयन 6 से 8 जनवरी तक रायपुर और बिलासपुर में किया जाएगा. इस ट्रॉयल में राज्य के आदिवासी बहुल क्षेत्रों के अलावा शहर में रहने वाले अनुसूचित जनजाति (एसटी) वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले सकते हैं. खेल संचालनालय ने इस ट्रॉयल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड सहित मोबाइल नंबर 8871419609 और वेबसाइट भी जारी कर दिया. इतना ही नहीं ट्रायल स्थल पर पहुंचकर भी खिलाड़ियों का ऑफलाइन पंजीयन का इंतजाम किया गया है. संचालक, खेल श्रीमती तनुजा सलाम ने बताया कि नेशनल ट्राइबल गेम्स में सात खेलों को शामिल किया गया है. इसमें भागीदारी के लिए वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबॉल और हॉकी के खिलाड़ियों का ट्रायल रायपुर में आयोजित किया गया है. वहीं तीरंदाजी, एथलेटिक्स और तैराकी के खिलाड़ियों के ट्रायल बिलासपुर में होंगे. इसके लिए खिलाड़ियों को अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र और आधार कॉर्ड की मूल कॉपी साथ में लाना होगा. इस ट्रॉयल में महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में पात्र खिलाड़ियों के लिए आयु सीमा का कोई बंधन नहीं है.
राजधानी में यहां होंगे ट्रॉयल
रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में 6 जनवरी को सवेरे नौ बजे से वेटलिफ्टिंग, 7 जनवरी को सुबह नौ बजे से कुश्ती तथा 7 जनवरी और 8 जनवरी को नौ बजे से फुटबॉल के लिए ट्रायल होंगे. 7 और 8 जनवरी को सुबह रायपुर के सरदार वल्लभ भाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में हॉकी खिलाड़ियों का ट्रायल होगा.
दिल्ली में छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति पर मंथन आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर दिल्ली में आज एक्सरसाइज होगी. राष्ट्रीय संगठन के बुलावे पर प्रदेश से पांच नेत्रियां शामिल होंगी. महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं की एक कमेटी की मौजूदगी में प्रदेश की नेत्रियों से साक्षात्कार होगा. इनमें विधायक संगीता सिन्हा और पूर्व विधायक छन्नी साहू के अलावा पूर्व विधायक लक्ष्मी ध्रुव, ममता चंद्राकर और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा शामिल हैं. प्रदेश की राजनीतिक परिस्थितियों और संगठनात्मक मसलों पर चर्चा के बाद अध्यक्ष का नाम तय कर दिया जाएगा. राज्य से इन पांच नेत्रियों के चयन का आधार संगठन में मेंबरशिप में भागीदारी को माना जा रहा है. महिला कांग्रेस संगठन के सदस्यता अभियान में पांचों नेत्रियों का परफार्मेंस प्रदेश में बेहतर माना गया था. इसी रिपोर्ट के आधार पर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. दूसरी तरफ वर्तमान और पूर्व जनप्रतिनिधि होना भी दूसरा आधार माना गया है. हालांकि इन नेत्रियों को प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं का भी वरदहस्त हासिल है. इनमें तुलिका कर्मा को झारखंड और ओडिशा में बतौर आब्जर्वर बेहतर परफार्मेंस के चलते मौका मिला है. पांचों दावेदार जातीय समीकरणों में भी फिट बैठते हैं.
महिला कांग्रेस अध्यक्ष का पद वर्तमान में आदिवासी कोटे में था. अब इसमें ओबीसी समीकरण हावी नजर आ रहा है. मोर्चा संगठनों में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई में सामान्य वर्ग को मौका मिला था. इसके चलते भी महिला कांग्रेस में इस बार पिछड़ा वर्ग को जिम्मेदारी मिलने की संभावना है.
पूर्व का प्रस्ताव अब तक लंबित
प्रदेश अध्यक्ष के दावेदारों में संगीता सिन्हा दूसरी बार बालोद क्षेत्र से विधायक चुनी गई है. इधर छन्नी साहू, लक्ष्मी ध्रुव और ममता चंद्राकर पूर्व विधायक रही हैं. इनमें छन्नी साहू के नाम का प्रस्ताव तो करीब साल भर पहले ही प्रदेश अध्यक्ष के लिए पीसीसी से भेजा जा चुका है लेकिन यह प्रस्ताव अभी भी एआईसीसी में लंबित पड़ा हुआ है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक आज
आरंग. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी आरंग द्वारा 05 जनवरी को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया है. यह बैठक राजीव भवन आरंग में दोपहर 1 बजे से आयोजित होगी. बैठक में पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया तथा जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर (ग्रामीण) के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे की विशेष उपस्थिति रहेगी. इस बैठक में आरंग विधानसभा क्षेत्र के समस्त बी.एल.ए. की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल सिंह साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में वरिष्ठ कांग्रेसीजन, ब्लॉक कांग्रेस कांग्रेस, महिला कांग्रेस, अनुसूचित जाति विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ, एन.एस.यू.आई., सेवादल, नगरीय निकाय के समस्त कांग्रेस समर्थित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, सरपंच एवं पंच सहित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति प्रार्थनीय है. बैठक में संगठनात्मक विषयों एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की जाएगी.
सात सूत्रीय मांगों को लेकर बिहान की महिलाओं का प्रदर्शन आज
रायपुर. अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एनआरएलएम बिहान सक्रिय समूह की महिलाओं द्वारा 5 जनवरी को राज्यस्तरीय प्रदर्शन किया जाएगा. यह प्रदर्शन दोपहर 12 बजे मोतीबाग के पास राजीव गांधी चौक में होगा. महिलाओं ने शासन से नियमितीकरण, नियुक्ति पत्र जारी करने, मानदेय में वृद्धि सहित अन्य मांगें रखीं. इस मौके पर संस्था की प्रांताध्यक्ष पद्मा पाटिल, महासचिव बिंदू यादव और सलाहकार विश्वजीत हारोडे ने बताया कि मानदेय 1910 रुपए मासिक है, जो बहुत कम है, अतः इसे जीने लायक सम्मानजनक स्तर तक बढ़ाया जाए. मानदेय ‘छत्तीसगढ़ शासन न्यूनतम वेतन अधिनियम’ के अनुसार दिया जाए.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
महासभा
संस्था – छत्तीसगढ़ सोलर वेलफेयर एसोसिएशन
स्थान- बीटीआई ग्राउंड के सामने सिंधु पैलेस शंकरनगर
समय- पंजीयन अपरान्ह 3 बजे से. औपचारिक सत्र शाम 5 बजे से.
भागवत कथा
कथावाचक आचार्य राहुल महाराज
संगठन- ‘एक कदम धर्म की ओर’
स्थान- श्रीपशुपतिनाथ मंदिर सिलतरा का यज्ञशाला प्रांगण
समय दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


