CG Morning News : रायपुर. उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज सुबह 9 बजे रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से बस्तर ओलंपिक की जानकारी साझा करेंगे. आकाशवाणी के प्रादेशिक समाचार एकांश का सम-सामयिक विषयों पर आधारित कार्यक्रम ‘‘बातों-बातों में’’ इस बार बस्तर ओलंपिक पर केंद्रित है. उप मुख्यमंत्री साव सुबह 9 बजे प्रसारित होने वाले इसके नए एपिसोड में बस्तर ओलंपिक के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे. आकाशवाणी के एफ.एम. और प्राइमरी चैनल पर 8 नवम्बर को सुबह 9 बजे से प्रसारित इस कार्यक्रम को छत्तीसगढ़ स्थित आकाशवाणी के सभी केंद्र रिले करेंगे.
इसे मीडियम वेव 981 किलोहर्ट्ज और एफ.एम. 101.6 मेगाहर्ट्ज पर सुना जा सकता है. बस्तर ओलंपिक-2025 के तहत विकासखंड स्तर की प्रतियोगिताएं शुरू हो चुकी हैं, जिसके बाद जिला और फिर संभाग स्तर की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी. इस बार बस्तर ओलंपिक के लिए तीन लाख 91 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है.


मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा कॉलेज एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए संचालित केन्द्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के तहत वित्तीय सत्र 2025-26 में नवीन आवेदन एवं नवीनीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवंबर तक बढ़ा दी गई है. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर रखी गई थी. जो विद्यार्थी किसी कारणवश ऑनलाइन आवेदन जमा नहीं कर पाए हैं, उन्हें 15 नवंबर तक अवसर प्रदान किया गया है. माशिमं सचिव के अनुसार समस्त आवेदित विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर पर ऑनलाइन वेरिफिकेशन कराना होगा. जिसके पश्चात ही माशिमं द्वारा ऑनलाइन वेरिफिकेशन किया जाना संभव हो सकेगा.
मंत्री लखनलाल देवागंन करेंगे 76 लाख से अधिक के विकासकार्यों का भूमिपूजन
वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवागंन आज कोरबा नगर निमग के विभिन्न वार्डों में 76 लाख 48 हजार रूपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे. मंत्री देवांगन अपरान्ह 3.10 बजे वार्ड क्रमांक 65, आनंद नगर सामुदायिक भवन सर्वमंगला जोन अंतर्गत स्थित माध्यमिक शाला दुरपा में नवीन भवन निर्माण कार्य राशि 16 लाख 95 हजार रूपए, वार्ड क्रमांक 65 आनंद नगर में दिलीप साहू के घर से जीवन साहू के घर के पास एवं पोतन मन्नेवार गली तक सीसी रोड निर्माण लागत राशि 11 लाख रूपए, मंत्री देवांगन शाम 4 बजे सर्वमंगला जोन अंतर्गत वार्ड क्रमांक 65 सर्वमंगला मंदिर के समीप हसदेव नदी में घाट एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य के भूमिपूजन समारोह में शामिल होंगे. इस दौरान नगर पालिक निगम कोरबा के महापौर संजू देवी राजपूत भी उपस्थित रहेंगी.
अम्बिकापुर : पेंशनधारकों का डिजीटल जीवन प्रमाणपत्र बनाने आज लगेगा शिविर
अम्बिकापुर. वरिष्ठ कोषालय अधिकारी ने बताया कि भारतीय डाक विभाग के अंतर्गत इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा पेंशनधारकों का डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र (डीएलसी) डाकघरों में बनाया जा रहा है. इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक/डाकघरों में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र बनवाने का शुल्क मात्र 70 रुपये है. डाक विभाग द्वारा सरगुजा जिले के सभी गांव, ब्लॉक एवं तहसील स्तर पर पेंशन धारकों का डिजीटल जीवन प्रमाण-पत्र बनाया जाएगा. इस हेतु पेंशनधारी अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में संपर्क कर डिजिटल प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं. इसी अनुक्रम में डाक विभाग द्वारा आज सियान सदन,मंदिर के पास एम.जी.रोड अम्बिकापुर में डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने हेतु पूर्वान्ह 11:00 बजे से शिविर का आयोजन किया गया. संबंधित पेंशनर्स उक्त शिविर में उपस्थित होकर अपना डिजिटल जीवित प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी हेतु मोबाइल नंबर +91-8881110123 पर संपर्क किया जा सकता है.
देशभर के राइडर्स दिखाएंगे स्पीड और स्टंट का कमाल
रायपुर के आउटडोर स्टेडियम में आज और कल बाइक रेसिंग का रोमांच देखने को मिलेगा. नेशनल सुपरक्रॉस बाइक रेसिंग प्रतियोगिता में देशभर से आए 100 से अधिक बाइकर्स अपने स्पीड, स्टंट और स्किल का शानदार प्रदर्शन करेंगे. इस प्रतियोगिता के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए ट्रैक में सुरक्षा मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है, ताकि प्रतिभागियों और दर्शकों दोनों के लिए कार्यक्रम सुरक्षित और रोमांचक बन सके. आयोजन समिति ने दर्शकों से अपील की है कि वे पार्किंग व्यवस्था और अनुशासन बनाए रखते हुए प्रतियोगिता का आनंद लें.
हाकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में सद्भावना मैच
आरंग : भारत में हाकी के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ हाकी संघ के अध्यक्ष फिरोज अंसारी के मार्गदर्शन में आरंग युवा एवं खेल संगठन द्वारा संचालित समोदा हाकी क्लब में एक सद्भावना मैच का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि समोदा विद्यालय जनभागीदारी अध्यक्ष पुराणिक ध्रुवंशी और प्राचार्य आज्ञाराम ठाकुर ने किया.
उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हाकी हमारे देश का राष्ट्रीय खेल है और भारतीय हाकी ने विश्व स्तर पर जो उपलब्धियां हासिल की हैं, वे हमारी खेल विरासत को दर्शाती हैं. समोदा हाकी क्लब से 17 खिलाड़ियों ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर आरंग विधानसभा का नाम रोशन किया है. सद्भावना मैच में विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया .
रायपुर में आज के कार्यक्रम
फूड फेस्टिवल दावत-ए-रायपुर आज से शुरू
रायपुर. राजधानी के होटल कोर्ट यार्ड मेरियट में नवाबी अंदाज और लजीज व्यंजनों के प्रेमियों के लिए एक अद्भुत स्वाद संगम का आज से आगाज होगा. रायपुर किचन में 8 से 16 नवंबर तक दावत-ए-रायपुरः अ नवाबी अफेयर का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें लखनऊ की प्रसिद्ध पाक परंपराओं और शाही जायके का अनुभव शहरवासी कर सकेंगे. इस विशेष फूड फेस्टिवल में लखनऊ के अवधी व्यंजन, कबाब, कुर्मा, बिरयानी, शीरमाल और रबड़ी जैसे कई प्रामाणिक पकवानों का स्वाद लिया जा सकेगा. इस आयोजन का उद्देश्य छत्तीसगढ़ की धरती पर लखनऊ की शाही तहजीब और खानपान की समृद्ध विरासत को प्रस्तुत करना है.
कर्मचारी फेडरेशन का दीपावली – मिलन व सम्मेलन आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा 8 नवंबर को दीपावली मिलन व पदाधिकारी सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें प्रदेशभर के कर्मचारी-अधिकारी तथा संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे. फेडरेशन के संयोजक कमल वर्मा ने बताया कि सम्मेलन के दौरान फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांगों पर विस्तृत चर्चा कर ठोस रणनीति तय की जाएगी. यह आयोजन न केवल दीपावली के उपलक्ष्य में आपसी एकजुटता का प्रतीक होगा, बल्कि कर्मचारियों के अधिकारों और हितों की दिशा में निर्णायक कदम भी साबित होगा. फेडरेशन के आह्वान पर 22 अगस्त को काम बंद, कलम बंद आंदोलन को प्रदेशभर में व्यापक समर्थन मिला है. शासन स्तर पर चर्चा के बाद भी सरकार मांगों को लेकर गंभीर नहीं है. फेडरेशन ने स्पष्ट किया है कि यदि सरकार मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लेती है, तो संगठनात्मक आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी.
दिव्य प्रवचन
स्वामी नरेंद्राचार्य के सानिध्य में
संस्था- रामानंद संप्रदाय भक्त सेवा मंडल छत्तीसगढ़
स्थान- दही हांडी मैदान गुढ़ियारी
समय- सुबह 9 से शाम 6 बजे तक.
संत नामदेव वर्सी महोत्सव
श्रीचंद सिद्धांत सागर ग्रंथ का पाठ, भोग, लंगर प्रसाद
संस्था- सिंधी पंचायत रविग्राम
स्थान- सिंधी धर्मशाला गली नंबर-5 तेलीबांधा
समय- सुबह 11 बजे से.
पंजाबी परिचय सम्मेलन
संस्था- छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा
स्थान- पंजाब केसरी भवन, जोरा
समय- सुबह 10.30 बजे से.
सामूहिक लोक नृत्य
संस्था- उजियार हमर चिन्हारी
स्थान- सिद्ध श्रीहरदेव लाला मंदिर, टिकरापारा
समय शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
