रायपुर. छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में निवास करने वाली जनजातियों पर विशेष शोध और अनुसंधान की राह खुल गई है। राज्य की जनजातियों की गौरवशाली परंपरा, उनकी संस्कृति और उनके आर्थिक-समाजिक ताने-बाने को लेकर अब विद्यार्थी उच्च स्तरीय शोध कर पाएंगे। राज्य के गुरू घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय और ट्रायबल रिसर्च एण्ड नॉलेज सेंटर नई दिल्ली के बीच इसके लिए महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। टीआरकेसी विभिन्न विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में भारतीय जनजातियों के बारे में शोध कार्याें के लिए महत्वपूर्ण संस्था है। विश्वविद्यालय के ओर से इस एमओयू पर कुलसचिव प्रो. अभय एस रणदिवे और टीआरकेसी की ओर से छतीसगढ़ प्रभारी राजीव शर्मा ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत् संस्था द्वारा अगले तीन वर्षों तक छत्तीसगढ़ में निवासरत जनजातियों पर शोध कार्य किए जाएंगे।

 नए प्राचार्यों की पोस्टिंग के लिए काउंसलिंग शुरू

रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में सुशासन की सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था को और अधिक पारदर्शी एवं व्यवस्थित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राजधानी रायपुर स्थित शासकीय शिक्षा महाविद्यालय परिसर, शंकर नगर में पदोन्नत प्राचार्यों के लिए ऑनलाइन ओपन काउंसिलिंग की शुरुआत हो गई है। इस प्रक्रिया में कुल 845 नव पदोन्नत प्राचार्य शामिल होंगे। संचालक लोक शिक्षण श्री ऋतुराज रघुवंशी और शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति और मार्गदर्शन में काउंसिलिंग 23 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से आयोजित होगी। प्रत्येक दिन दो पालियों में क्रमशः 150-150 प्राचार्यों को शामिल किया जाएगा। पदोन्नति आदेश एवं रिक्त पदों की सूची पूर्व में ही स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है, जिससे चयन प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी एवं सुगम हो।

कृषि महाविद्यालय भवन निर्माण की मांग, फिंगेश्वर बंद

राजिम. फिंगेश्वर में आज महाबंद का व्यापक असर दिख रहा है। दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन कर रहे। बता दें कि फिंगेश्वर में कृषि महाविद्यालय भवन निर्माण की मांग को लेकर 2 दिनों तक फिंगेश्वर में महाबंद का एलान किया गया है। 8 साल बाद भी कृषि महाविद्यालय का भवन नहीं बनने से शहरवासियों में आक्रोश है। इसे लेकर आज शहर पूरी तरह बंद है।

आज से कमजोर पड़ेगा मानसून

रायपुर. मौसम विभाग ने आज रायपुर समेत 14 जिलों में बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्से में अगले पांच दिनों तक गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं दक्षिणी हिस्से में मानसून आज से कमजोर पड़ेगा। रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, रायगढ़, मुंगेली, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर समेत 14 जिलों में आज बिजली गिरने, बादल गरजने और आंधी चलने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभागों के अधिकांश जगहों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई है। प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 31.6°C दुर्ग में और सबसे कम न्यूनतम तापमान भी 19.2°C दुर्ग में दर्ज किया गया है।

गिरौदपुरी धाम जाएंगे मंत्री गुरु खुशवंत साहेब

रायपुर. साय मंत्रिमंडल के नए मंत्री गुरु खुशवंत आज बलौदाबाजार का दौरा करेंगे। मंत्री खुशवंत सुबह निज निवास भंडारपुरी धाम जाएंगे, जहां सतनामी समाज और क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद भंडारपुरी से गिरौदपुरी धाम जाएंगे, जहां मत्था टेकेंगे। मंत्री बनने के बाद गुरु खुशवंत साहेब पहली बार गिरौधपुरी जाएंगे।

खनिज नीतियों को लेकर सीएम सचिव लेंगे बैठक

रायपुर. खनिज संसाधन विभाग ने आज भू वैज्ञानिक कार्यक्रम मंडल बैठक का आयोजन किया है। सीएम सचिव पी दयानंद बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक विश्राम भवन कन्वेंशन हाल में 10.30 बजे से शुरू होगी, जिसमें खनिज नीतियों को लेकर चर्चा की जाएगी। 2024-25 में खनिजों की खोज करने के लिए हुए कार्यों पर चर्चा की जाएगी। 2025-26 में खनिज की खोज के कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया जाएगा। बैठक में अन्वेषण परियोजना और भारतीय भू वैज्ञानिक सर्वेक्षण विभाग की 29 अन्वेषण परियोजनाओं पर भी चर्चा होगी।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें