CG Morning News : छत्तीसगढ़ मुख्य सचिव विकासशील आज मंत्रालय में विभागों के भेजे प्रस्तावों को लेकर बैठक लेंगे. इस दौरान 2025-26 बजट के नवीन मद प्रस्तावों की समीक्षा होगी. प्रमुख योजनाओं की जमीनी हकीकत पर चर्चा करेंगे. साल 2024 से 2026 तक हुए कार्यों की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा लेंगे. बैठक में विभागीय कार्यों की आगामी कार्य योजना तय होगी.

उच्च शिक्षा के डिजिटल रुपांतरण पर कार्यशाला और एमओयू आज

रायपुर. छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के डिजिटलीकरण और शोध पारदर्शिता को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने इनफारमेश्न एंड लाइब्रेरी नेटवर्क सेवाओं के राज्यव्यापी क्रियान्वयन की पहल तेज कर दी है. इसके तहत उच्च शिक्षा विभाग और रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इनफारमेश्न एंड लाइब्रेरी नेटवर्क के बीच एमओयू होगा. रविवि के सभागार में ओएनओएस नोडल अधिकारियों की कार्यशाला होगी.

सर्व आदिवासी समाज का बस्तर बंद आज 

मेकाहारा में कांकेर जेल से इलाज के लिए भेजे गए धोखाधड़ी मामले के विचाराधीन बंदी चारामा जनपद और  सर्व आदिवासी समाज के पूर्व अध्यक्ष जीवन ठाकुर की मौत के बाद वहां पदस्थ सहायक जेल अधीक्षक रेणु ध्रुव को जगदलपुर स्थानांतरित करते हुए तत्काल रिलीव भी कर दिया गया. धमतरी जेल अधीक्षक महेश कुमार को कांकेर जेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके बाद भी आदिवासी समाज का आक्रोश कम नहीं हुआ है. सर्व आदिवासी समाज ने मामले की सेवानिवृत्त जज से जांच कराने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार  को बस्तर बंद का आह्वान  किया है. आरोप है कि जीवन ठाकुर को राजनीतिक द्वेषवश वन भूमि पट्टा धोखाधड़ी के झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा गया. जेल में उनकी हत्या की साजिश की गई. जिसमें पुलिस, जेल विभाग के अधिकारी समेत अन्य लोग शामिल हैं. उन्हें 12 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार कर कांकेर जिला जेल में रखा गया.

राजधानी में आज स्वदेशी संकल्प यात्रा का भ्रमण

रायपुर. स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत और स्थानीय व्यापार के सशक्तिकरण के संकल्प के साथ देशभर के भ्रमण में निकली स्वदेशी संकल्प यात्रा मंगलवार को राजधानी रायपुर में भ्रमण करेगी. यह यात्रा रायपुर के प्रमुख व्यापारिक और सार्वजनिक क्षेत्रों से होकर गुजरेगी, जिससे स्वदेशी उत्पादों, स्थानीय उद्यमों और देशभर के स्वदेशी उत्पादो को नई ऊर्जा मिलेगी. यात्रा का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री अरूण साव मरीन ड्राइव में हरी झंडी दिखाकर करेंगे. इस अवसर पर कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक राजेश मूणत, पुरन्द्रर मिश्रा, मोतीलाल साहू, महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौर समेत अन्य मौजूद रहेंगे. कैट एवं स्वदेशी जागरण मंच छत्तीसगढ़ ने रायपुर के समस्त नागरिकों, व्यापारियों और युवाओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वदेशी संकल्प यात्रा का स्वागत करें एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनें. स्वदेशी संकल्प यात्रा का रायपुर के इन मार्गों पर भ्रमण- यात्रा तेलीबांधा, कैनाल रोड, शंकर नगर, टनिंर्ग पॉइंट, लोधीपारा चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट, लाल चौक करसन चैम्बर, फाफाडीह, नहरपारा, स्टेशन रोड, राठौर चौक, रामसागर पारा, तात्यापारा चौक, सत्ती बाजार चौक, सदर बाजार, कोतवाली चौक, वाइट हाउस पहुंचेगी.

कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक में आज SIR पर चर्चा

सिलयारी. रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी रायपुर ग्रामीण के अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे ने सभी ब्लॉक अध्यक्षों, जिला पदाधिकारियों, सभी मोर्चा प्रकोष्ठ अध्यक्षों, वरिष्ठ नेताओं. सांसद-विधायकों, पूर्व विधायकों और सभी कार्यकर्ता साथियों से अपील की है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार मंगलवार को दोपहर 12 बजे पुराना कांग्रेस भवन, गांधी मैदान रायपुर में आयोजित जिला कार्यकारिणी की अति महत्वपूर्ण बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें. 14 दिसम्बर को नई दिल्ली के रामलीला मैदान में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में रायपुर ग्रामीण जिला से अधिकतम संख्या में कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित करना. धान खरीदी केंद्रों पर कांवोस निगरानी समिति का गठन एवं उसकी जिम्मेदारियां तय करना. समर्थन मूल्य पर धान खरीदी (SIR) से जुड़े वर्तमान मुद्दों पर रणनीति बनाना. बंजारे ने कहां कि यह बैठक पार्टी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. दिल्ली की महारैली में छत्तीसगढ़ प्रदेश से भारी संख्या में कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. रायपुर ग्रामीण जिला भी पीछे नहीं रहेगा. साथ ही, किसानों के हित में धान खरीदी केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखना हमारी प्राथमिकता है. इसलिए सभी साथियों से निवेदन है कि समय का विशेष ध्यान रखते हुए निधर्धारित समय पर उपस्थित हो.

रायपुर मे आज के कार्यक्रम

डिज्नीलैंड मेला शुरू

रायपुर. लाखेनगर स्थित हिन्द स्पोर्ट्स ग्राउंड में डिज्नीलैंड मनोरंजन मेला शुरू हो गया है. इण्डोनेशिया से आयी आकर्षक जलपरियां इस अनूठे मेले की शोभा बढ़ा रही हैं, जो अपनी अद्भुत सुंदरता और लुभावने प्रदर्शन से दर्शकों का मन मोह रही हैं. मेले का समय रोजाना शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक है. मेले के संचालकों ने बताया कि इस बार यह मेला नए कलेवर और नए तेवर के साथ प्रारम्भ हुआ है. इसमें बच्चों के फन जोन, फूड जोन का विशेष ध्यान रखा गया है. मेले में बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के झूले आकर्षण का केंद्र हैं. इस बार झूलों में दो नए आइटम्स स्क्रीम टॉवर और जायन्ट फ्रिस्बी जोड़े गए हैं.

सूर्योपासना महापर्व

संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम

स्थान- बोरियाकला

समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक

वर्सी महोत्सव

संस्था- संत बाबा गेलाराम ट्रस्ट

स्थान- गोदड़ीवाला धाम देवपुरी

समय- सुबह 11 बजे भगवान झूलेलाल का बहराणा साहेब. ब्लड डोनेशन, नेत्र व दंत जांच शिविर. दोपहर 1 बजे से शोभायात्रा. सत्संग, कीर्तन. दोपहर 1.30 बजे संतों का समूह भोज, अखंड भंडारा. रात्रि 8 बजे से गोदड़ीवाले बाबा की अखंड धूनी.

निःशुल्क कोचिंग

पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए

संस्था- विकास परिषद

स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा

समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.

योग-क्लास

संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम

स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन

समय शाम 5 से 6 बजे तक.