रायपुर | छत्तीसगढ़ में आज का दिन राजनीतिक, प्रशासनिक और सामाजिक गतिविधियों से भरपूर रहने वाला है. मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन से लेकर मुख्यमंत्री के गोवा दौरे, कांग्रेस नेता सचिन पायलट के छत्तीसगढ़ आगमन, नगर निगम की अहम बैठक और शहर में होने वाले विभिन्न सामाजिक-धार्मिक कार्यक्रमों तक कई महत्वपूर्ण आयोजन आज के एजेंडे में शामिल हैं. इसके साथ ही स्वास्थ्य शिविर, योग कक्षा, निःशुल्क कोचिंग और आगामी राज्य स्तरीय प्रदर्शनी से जुड़ी जानकारियां भी सामने आई हैं.


आज मुख्यमंत्री निवास में जनदर्शन
रायपुर. मुख्यमंत्री निवास में आज जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा. दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले जनदर्शन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आम जनता से सीधे संवाद करेंगे. इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे, ताकि लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा सके.
आज दो दिवसीय गोवा दौरे पर रवाना होंगे मुख्यमंत्री
जनदर्शन के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम दो दिवसीय गोवा दौरे पर जाएंगे. वे शाम करीब 6 बजे रायपुर से गोवा के लिए रवाना होंगे. गोवा में आयोजित आदि लोकोत्सव कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत करेंगे. कार्यक्रम कल सुबह 11 बजे आयोजित होगा.
सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे. वे दोपहर 12.20 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद दोपहर 1 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. दोपहर 2 बजे नव-नियुक्त जिला अध्यक्षों से चर्चा करेंगे. बैठकों में मनरेगा बचाओ संग्राम आंदोलन की रूपरेखा पर मंथन होगा. शाम 5.55 बजे वे रायपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
नगर निगम MIC की बैठक आज शाम
रायपुर नगर निगम की MIC बैठक आज शाम 5 बजे महापौर मीनल चौबे की अध्यक्षता में होगी. बैठक में शहर के विकास कार्यों पर चर्चा की जाएगी. स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था और ड्रेनेज सिस्टम को लेकर समीक्षा होगी. साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2026 में शहर को बेहतर स्थान दिलाने की रणनीति बनाई जाएगी.
शासकीय कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और रक्तदान शिविर
छत्तीसगढ़ डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन, बेटर भारत फाउंडेशन और ASG आई हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए दो दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
8 जनवरी को सिहावा भवन (चिप्स ऑफिस के पास, सिविल लाइन) और 9 जनवरी को सिरपुर भवन (पीडब्ल्यूडी ऑफिस, आकाशवाणी चौक के पास) में सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक शिविर लगेगा. इसमें नेत्र, दंत, बीपी, शुगर, मानसिक रोग एवं स्त्री रोग विशेषज्ञों द्वारा परामर्श दिया जाएगा.
भागवत कथा के आयोजन
अवधपुरी मैदान, गुढ़ियारी में विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की रायपुर शाखा द्वारा संत चिन्मयानंद बापूजी के श्रीमुख से भागवत कथा का आयोजन शाम 4 से 7 बजे तक होगा.
भागवत कथा
वहीं, श्रीपशुपतिनाथ मंदिर सिलतरा के यज्ञशाला प्रांगण में ‘एक कदम धर्म की ओर’ संगठन द्वारा आचार्य राहुल महाराज की भागवत कथा दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
योग क्लास और निःशुल्क कोचिंग
सिविल लाइन स्थित सत्यदर्शन योगाश्रम में शाम 5 से 6 बजे तक योग कक्षा आयोजित होगी.
निःशुल्क कोचिंग
विकास परिषद द्वारा पीएससी राज्य सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग नूतन स्कूल, आरडीए कॉलोनी टिकरापारा में शाम 5 से रात 9 बजे तक दी जाएगी.
राज्य स्तरीय फल-फूल-सब्जी प्रदर्शनी कल से
राज्य स्तरीय फल, फूल एवं सब्जी प्रदर्शनी प्रतियोगिता और संगोष्ठी 9 से 11 जनवरी तक आयोजित होगी. आयोजन प्रकृति की ओर सोसाइटी, उद्यानिकी विभाग, आईजीकेवी, एमजीयूवीवी, नाबार्ड और नगर निगम के सहयोग से किया जा रहा है. प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका की उपस्थिति में होगा, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मंत्री रामविचार नेताम करेंगे.
लेखा प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 जनवरी तक
संचालनालय कोष, लेखा एवं पेंशन के आदेशानुसार मार्च से जून 2026 तक होने वाले लेखा प्रशिक्षण सत्र के लिए 31 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. तीन वर्ष की नियमित सेवा पूरी कर चुके लिपिक वर्गीय कर्मचारी अपने कार्यालय प्रमुख के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन भेज सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


