CG Morning News : विधानसभा का मानसून सत्र भी आज अपने पांचवें और अंतिम दिन में पहुंच गया है. सदन की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल में मंत्री दयालदास बघेल और लक्ष्मी राजवाड़े सवालों के जवाब दे सकते हैं. वहीं मंत्री ओपी चौधरी, केदार कश्यप और रामविचार नेताम विभिन्न पत्रों को सदन के पटल पर रख सकते हैं. आज सदन में 109 ध्यानाकर्षण लगाए जाएंगे और दो अशासकीय संकल्प भी प्रस्तुत हो सकते हैं.

नाट्यमंचन कार्यक्रम में CM साय होंगे शामिल

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को रायपुर में विभिन्न शासकीय एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री सुबह 10:40 बजे मुख्यमंत्री निवास से रवाना होकर 10:55 बजे विधानसभा परिसर पहुचेंगे. जहां वे छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में सुबह 11:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक भाग लेंगे. सत्र के बाद वे वह मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. शाम 6:45 बजे तक पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज रायपुर जाएंगे. 07:00 बजे वहां आयोजित ‘पुण्यश्लोक लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होलकर’ पर आधारित नाट्य मंचन कार्यक्रम में शामिल होंगे, जो रात्रि 09:00 बजे तक चलेगा. ऑडिटोरियम से रवाना होकर 09:15 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे.

अहिल्याबाई होलकर की जीवनी पर होगा नाट्यमंचन

राजधानी रायपुर के डीडीयू ऑडिटोरियम में शाम 6 बजे से अहिल्याबाई होलकर की जीवनी पर होगा नाट्यमंचन. भाजपा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के तौर पर सीएम विष्णुदेव साय शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता BJP प्रदेश अध्यक्ष किरण देव करेंगे. डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, रायपुर प्रभारी मंत्री केदार कश्यप के साथ सांसद-विधायक और पार्टी  पदाधिकारी शामिल होंगे.

कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन

जैम पोर्टल से 32 हजार रुपये के वाटर जग खरीदी मामले को लेकर सियासत तेज है. भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज दोपहर 3 बजे रायपुर के अंबेडकर चौक पर भाजपा अजजा मोर्चा प्रदर्शन करेगा और कांग्रेस का पुतला दहन किया जाएगा. मोर्चा का आरोप है कि कांग्रेस झूठा भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह कर रही है. प्रदर्शन में अजजा मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम समेत भाजपा के अन्य पदाधिकारी शामिल होंगे.

बिजली दर में बढ़ोतरी पर कांग्रेस करेगी घेराव

बिजली दरों में बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस भी सड़कों पर उतर रही है. रायपुर समेत प्रदेश के कई ब्लॉकों में कांग्रेस कार्यकर्ता आज बिजली कार्यालयों का घेराव करेंगे. राजधानी रायपुर के बुढ़ापारा स्थित बिजली कार्यालय का घेराव दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा. कांग्रेस ने 22 जुलाई को प्रदेशभर के जिला विद्युत कार्यालयों का घेराव करने का भी ऐलान किया है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

स्थापना दिवस

भारतीय योग संस्थान, रायपुर द्वारा संस्थान का 59वां स्थापना दिवस, सुभाष स्टेडियम नलघर चौक में प्रातः 5:45 से 7:45 बजे तक.

सद्भावना बाइक रैली

छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज द्वारा सद्भावना बाइक रैली, दोपहर 3 बजे शासकीय स्कूल मोवा के मैदान से इंडोर स्टेडियम तक.

पंच कल्याणक पूजा

जैन दादाबाड़ी एमजी रोड में भगवान महावीर पंच कल्याणक पूजा सुबह 10.30 बजे से.