CG Morning News : छत्तीसगढ़ रजत जयंती वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में 8 से 21 दिसंबर तक छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेशभर में 14 विविध पर्यटन गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं. इनमें फोटोग्राफी, स्लोगन और यात्रा संस्मरण जैसी ऑनलाइन प्रतियोगिताओं के साथ-साथ व्यंजन, लोकनृत्य, क्विज़ (3 टीम, प्रत्येक में लगभग 10-10 प्रतिभागी), रंगोली, पेंटिंग, संगोष्ठी, मेहंदी और क्रिएटर्स वर्कशॉप (लगभग 15 प्रतिभागी) जैसी ऑफ़लाइन गतिविधियाँ भी शामिल होंगी, जो विभिन्न पर्यटन इकाइयों और रिसॉर्ट्स में आयोजित की जाएंगी. प्रत्येक आयोजन के लिए आकर्षक नगद पुरस्कार, विशेष मानदेय और रिसॉर्ट स्टे निर्धारित किए गए हैं. आप सभी सहभागिता कर रजत जयंती उत्सव का हिस्सा बन सकते हैं. ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए एंट्री जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2025 है.

गाइडलाइन दरों में वृद्धि जनमत के खिलाफ, वापस ले साय सरकार : कांग्रेस
रायपुर. कांग्रेस ने गाइडलाइन दरों में बेतहाशा बढ़ोतरी का फैसला वापस लेने दबाव बढ़ा दिया है, वहीं दावे किए कि सरकार का यह फैसला जनमत के खिलाफ है. बिना किसी सुझाव, बिना दावा-आपत्ति के अचानक दरें बढ़ा दी गई.
संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आरोप लगाए कि विरोध में लोगों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को कुचलने सरकार बर्बरता पर उतर गई है. महिलाओं और कारोबारियों को पीटा जा रहा है. लाठी डंडे और लात घूंसे चलाकर जेल भेजे जा रहे हैं. सत्ता के अहंकार में भाजपा नेता अब जमीन कारोबारियों को अपराधी के तौर पर प्रस्तुत कर रही है.
संचार प्रमुख के मुताबिक किसानों, गरीब मध्यमवर्गीय परिवारों द्वारा भूखंड खरीदने वालों को भ्रष्टाचारी बताया जा रहा है. इस सरकार में क्या जमीन की खरीदी बिक्री करना अपराध हो गया है. रोजी, रोजगार, नौकरी तो यह सरकार दे नहीं पा रही है. अगर कोई व्यक्ति जमीन के कारोबार से अपना परिवार पाल रहा है, तो इस सरकार में वह अपराधी हो गया. राज्य में औसत रोजाना औसत रजिस्ट्री में 90 फीसदी गिरावट हो गई. बाजार भाव से कई गुना ज्यादा गाइडलाइन दर होने से फाइनेंस फ्रॉड, अधिक लोन लेकर डिफॉल्ट करने की आशंका भी बढ़ गई है. सरकार के तुगलकी फरमान से रजिस्ट्री खर्च 10 गुना तक बढ़ गया है. 50 हजार की रजिस्ट्री का खर्च अब 5 लाख से ज्यादा हो गया है. आम आदमी का जमीन मकान खरीदने का सपना टूटने लगा है. भ्रष्टाचार में हिस्सेदार भाजपा नेताओं को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.
अरहम की घातक गेंदबाजी से बिहार 123 रन पर ढेर
रायपुर. ग्वालियर के कैप्टन रुप सिंह स्टेडियम में बीसीसीआई द्वारा अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी तीन दिवसीय क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है. 7 से 9 दिसंबर तक चलने वाली इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के गेंदबाज अरहम नाहर की घातक गेंदबाजी के चलते बिहार की पूरी टीम 123 रन पर सिमट गई. यहां छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए बिहार की पहली पारी 46.1 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 123 रन पर सिमट गई. इसमें अमन कुमार ने सर्वाधिक 66 रनों का योगदान दिया. गेंदबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ के अरहम नाहर ने 9.1 ओवर में 37 रन देकर 6 खिलाड़ियों को पैवेलियल पहुंचा दिया. इनके साथ अर्शवीर सिंग भाटिया ने 2 और यथार्थ सिंह चौहान ने 1 विकेट हासिल किया.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
सूर्योपासना महापर्व
संस्था- जगद्गुरु श्रीशंकराचार्य आश्रम
स्थान- बोरियाकला
समय- सुबह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक
वर्सी महोत्सव
ध्वजारोहण पाठ साहब का शुभारंभ,
संस्था- संत बाबा गेलाराम ट्रस्ट
स्थान- गोदड़ीवाला धाम देवपुरी
समय- सुबह 9 बजे से.
संयुक्त बैठक
संस्था- छत्तीसगढ़ रिंग फाइट एसोसिएशन व महाराष्ट्र मंडल
स्थान- महाराष्ट्र मंडल भवन, चौबे कॉलोनी
समय शाम 5 बजे से.
निःशुल्क कोचिंग
पीएससी की राज्य सेवा परीक्षा के लिए
संस्था- विकास परिषद
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी, टिकरापारा समय शाम 5 से रात्रि 9 बजे तक.
योग-क्लास
संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम
स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन
समय शाम 5 से 6 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


