![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायुपर. छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. भाजपा और कांग्रेस में कांटे की टक्कर है. आग दक्षिण की जनता चुनावी अखाड़े में उतरे 30 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेगी. वहीं बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) को देशभर में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया छत्तीसगढ़ के जशपुर में आज पदयात्रा करेंगे. इस पद यात्रा में सीएम साय भी शामिल होंगे. जिसके बाद वे अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे. जानिए प्रदेश की प्रमुख खबरें…
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/09/NARAYANA-1024x576.jpg)
रायुपर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव 2024
छत्तीसगढ़ के रायुपर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में सुबह 7बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आज क्षेत्र के 2 लाख 71 हजार से अधिक मतदाता अपना वोट देकर जनादेश देगी. बता दें, इस उपचुनाव में कुल 30 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, जिनमें से 18 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. वहीं वोटिंग के लिए कुल 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 1500 से ज्यादा मतदानकर्मी ड्यूटी पर हैं. मतदाता शाम 6 बजे तक अपना वोट देने जा सकते हैं. इस दौरान कड़ी सुरक्षा के भी सभी इंतेजाम किये गए हैं.
प्रत्याशियों का मतदान
कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा ने सुबह 8ः20 बजे अपने परिवार के साथ सुंदर नगर स्थित पंडित सुंदर लाल शर्मा स्कूल में वोट दिया. वहीं भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी आज सुबह 10 बजे मतदान करेंगे. वे महाराणा प्रताप स्कूल में अपने परिवार के साथ मतदान करेंगे.
केंद्रीय मंत्री की जशपुर में पदयात्रा
केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया आज जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर जशपुर जिले में पदयात्रा करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव और कई केबिनेट मंत्री समेत भारी संख्या में युवा शामिल होंगे. यह कार्यक्रम सुबह 9 बजे बालाछापर मैदान से शुरू होगा और एक 7 किलोमीटर लंबी पदयात्रा के बाद रणजीता स्टेडियम में संपन्न होगा.
मुख्यमंत्री का जशपुर दौरा
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जशपुर जिले में जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित इस पदयात्रा में शामिल होंगे. वे सुबह 8 बजे रायगढ़ जिले से जशपुर के लिए रवाना होंगे और 10 बजे जशपुर के पुराना नगर पहुंचेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे. पदयात्रा के मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर भव्य स्वागत की तैयारी की गई है. कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जशपुर के विवेकानंद कॉलोनी में स्थित होटल वृंदावन इंपीरियल का शुभारंभ करेंगे और शाम 5:30 बजे रायपुर लौटेंगे.
आज राजधानी में अन्य कार्यक्रमों का आयोजन
सहस्त्रबाहु जयंती
छत्तीसगढ़ हैहय क्षत्रिय कलचुरी कलार महासभा और समाज द्वारा सहस्त्रबाहु जयंती के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस अवसर पर युवकयुवती परिचय सम्मेलन और शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी होगा. कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वृंदावन हॉल, सिविल लाइन में आयोजित किया जाएगा.
श्रीराम कथा और यज्ञ
बागेश्वर सरकार की कृपापात्र बहन शुभि दासी और महिला भागवत समिति सड्डू द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, सड्डू स्थित कार्यालय परिसर में यज्ञ और संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन किया जाएगा. यज्ञ सुबह 8:30 बजे से शुरू होगा और दोपहर 12 बजे से श्रीराम कथा का आयोजन होगा. दोपहर 3 बजे शोभायात्रा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
भागवत कथा
पं. राजेश पांडेय द्वारा श्रीमद्भागवत महापुराण कथा का आयोजन शक्ति मंदिर, प्रोफेसर कॉलोनी, सेक्टर2 में किया जाएगा. यह आयोजन दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक होगा, जिसमें जड़ भरत और प्रहलाद के प्रसंगों का विशेष रूप से वर्णन किया जाएगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक