CG Morning News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के लिए आज का दिन बेहद खास होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित प्रदेश के 5 स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. इन स्टेशनों में डोंगरगढ़, भानुप्रतापपुर, भिलाई, उरकुरा और अंबिकापुर स्टेशन शामिल. वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों का लोकार्पण करेंगे. उरकुरा स्टेशन पर सुबह 9:30 बजे लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया है.


मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम
CM विष्णुदेव साय आज सुबह 09:45 बजे गृहग्राम बगिया से अंबिकापुर के लिए रवाना होंगे. वे अंबिकापुर में सुबह 10:25 से 11:45 तक पुनर्विकसित अंबिकापुर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत औचक निरीक्षण के लिए रवाना होंगे. सभी कार्यक्रमों के बाद सीएम साय शाम 5:30 बजे रायपुर स्थित सीएम निवास लौटेंगे.
डिप्टी सीएम अरुण साव का दौरा कार्यक्रम:
डिप्टी सीएम अरुण साव आज कांकेर दौरे पर रहेंगे. वे जिले में आयोजित पुनर्विकसित भानुप्रतापपुर रेलवे स्टेशन के लोकार्पण कार्यक्रम समेत विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. डिप्टी सीएम साय अपने कांकेर दौरे के दौरान आज प्रदेश में चल रहे सुशासन तिहार के तीसरे चरण के तहत समाधान शिविर और रजिस्ट्री में 10 क्रांतियां कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इसके बाद वे 6 बजे राजधानी रायपुर लौटेंगे.
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण आज
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष अमरजीत छबाड़ा आज पदभार ग्रहण करेंगे. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम रायपुर मेडिकल कॉलेज के सभागार मे शाम 6 बजे आयोजित किया गया है.
राजधानी में आज के कार्यक्रम:
मूर्ति अनावरण
ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती की मूर्ति का अनावरण एवं गुरुमंडप का लोकार्पण समारोह, शंकराचार्य आश्रम बोरियाकला में प्रातः 11 बजे से
बाल संस्कार शिविर
शदाणी दरबार तीर्थ शदाणी नगर लालपुर में ग्रीष्मकालीन बाल संस्कार शिविर, सुबह 9 बजे से.
पारंपरिक शिल्प व कला प्रशिक्षण
संचालनालय संस्कृति एवं राजभाषा के तत्वावधान में पारंपरिक शिल्प एवं कला प्रशिक्षण शिविर, नगर घड़ी चौक के समीप महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर में सुबह 7 से 10 बजे एवं शाम 5 से रात्रि 8 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें