CG Morning News : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. आज वह दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सीएम साय सुबह लगभग 11 बजे से 01:30 बजे तक छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. स्टील उद्योग, पर्यटन और निवेश जगत के उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे. छग की नई औद्योगिक संभावनाओं और प्रोत्साहनों को प्रस्तुत करेंगे. प्रमुख उद्योग समूहों को इन्विटेशन टू इन्वेस्ट लेटर देंगे. वहीं दोपहर लगभग 02:15 से शाम 04:15 तक छत्तीसगढ़ टूरिज्म इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह रात 8 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

SIR को लेकर मैदान में उतरे कांग्रेस के वरिष्ठ
SIR को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मैदान में उतरेंगे. PCC चीफ दीपक बैज आज कवर्धा और बेमेतरा जिला जाएंगे. जहां वे डोर टू डोर जाकर मतदाताओं से एसआईआर को लेकर बातचीत करेंगे.
कल आएंगे सचिन पायलट
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट कल छत्तीसगढ़ आएंगे. 26 नवंबर को सुबह 12.15 को राजधानी रायपुर पहुंचेंगे. दोपहर 1.30 को धमतरी में संविधान बचाओ दिवस कार्यक्रम शामिल होंगे. कांकेर लोकसभा में दोपहर 3.30 SIR पर BLO की तैयारियों की समीक्षा करेंगे. जगदलपुर में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 27 नवंबर को बस्तर लोकसभा में SIR पर BLO की तैयारियों की समीक्षा करेंगे.
बीएससी नर्सिंग में प्रवेश के लिए आज अंतिम दिन
रायपुर. बीएससी नर्सिंग की रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए मेरिट सूची जारी कर दी गई है. विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार कॉलेज में उपस्थिति देनी है और स्क्रूटनी कर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी. इसके लिए 25 नवंबर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है. प्रवेश उपरांत एडमिशन रिसिप्ट जारी होने पर ही प्रवेश मान्य होगा. अभ्यर्थियों को एडमिशन रिसिप्ट जारी कराना होगा. प्रवेश प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी.
राजधानी में आज के कार्यक्रम
350 बच्चे आज करेंगे सामूहिक शबद कीर्तन
सिक्ख समाज के 9वें गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आज गुरुद्वारा स्टेशन रोड में 350 बच्चों द्वारा गुरुजी की शहीदी को याद करते हुए सामूहिक शबद कीर्तन किया जाएगा. सिक्ख समाज छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा व मंजीत सिंह सलूजा ने बताया, इस कीर्तन समागम में पुरुष सफेद वस्त्रों व पगड़ी धारण कर और महिलाएं केसरिया वर्ण के पारंपरिक परिधानों में सम्मिलित होंगी.
पैदल मार्च, ज्ञापन रैली
नवीन विधानसभा भवन का नाम यथावत रखे जाने की मांग को लेकर
संस्था- सर्व 100 गवां सतनामी समाज स्थापना एवं गुरुद्वारा धर्मसभा संसद
स्थान- लाभांडी से कलेक्टर कार्यालय रायपुर तक.
समय दोपहर 12 बजे से.
श्रीराम कथा
कथाव्यास- अभिनंदन महाराज वृंदावन
संस्था- न्यू शांति नगर विकास परिषद एवं शिष्य परिवार
स्थान- नेताजी चौक न्यू शांति नगर स्थित श्रीवैष्णो माता मंदिर परिसर
समय दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक.
श्रीराम लीला महोत्सव
उत्तरप्रदेश, काशी की मंडलियों द्वारा मंचन
संस्था- श्रीराम भक्त परिवार
स्थान- हनुमान मंदिर रेलवे स्टेशन परिसर
समय शाम 7 से रात्रि 10 बजे तक.
स्वदेशी मेला
संस्था- भारतीय विपणन विकास केंद्र
स्थान- साइंस कॉलेज मैदान जीई रोड
समय- सुबह 10:30 से रात 9:30 बजे तक.
योग-क्लास
संस्था- सत्यदर्शन योगाश्रम
स्थान- सिविल लाइन स्थित योगाश्रम का भवन
समय शाम 5 से 6 बजे तक.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

