नितिन नामदेव, रायपुर. विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवा दिन है. आज विष्णुदेव साय सरकार अपने कार्यकाल का पहला जट पेश करेगी. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट प्रस्तुत करेंगे.

साय सरकार का पहला बजट

विष्णु देव साय सरकार आज अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है. वित्त मंत्री ओपी चौधरी आज बजट प्रसतुत करेंगे. 20 साल बाद कोई वित्त मंत्री बजट पेश करने जा रहा है. इससे पहले मुख्यमंत्री ही बतौर वित्त मंत्री बजट पेश किया करते थे.

बजट में हर वर्ग को साधने की कोशिश रहेगी. नवा रायपुर को हब बनाने के लिए विशेष बजट का प्रावधान हो सकता है. बजट में मोदी की गारंटी दिख सकती है. महिलाओं, किसानों और युवाओं पर विशेष फोकस हो सकता है. पिछली बार 1 लाख 21 हजार 500 करोड़ का था बजट का आकार.

2024-25 के आय-व्यय का ब्योरा

आज सदन में वित्तमंत्री ओपी चौधरी वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की उपस्थापना करेंगे. वहीं स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, लोक स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल अपने विभागों से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे.

वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्यय की उपस्थापना

प्रदेश में आज मौसम का हाल

छत्‍तीसगढ़ प्रदेश में उत्‍तर से आने वाली ठंडी और शुष्‍क हवाओं के चलते शुक्रवार को न्‍यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. वहीं शनिवार से हवा की दिशा में बदलाव होने की संभावना है. इसके बाद बंगाल की खाड़ी से आने वाली गर्म और नमी युक्‍त हवाओं के कारण 11 से 14 फरवरी तक प्रदेश के कई हिस्‍सों में बारिश हो सकती है.

रायपुर और मुंगेली में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज रायपुर और मुंगेली जिले के कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे सुबह 11 बजे विधानसभा पहुंचेंगे. जहां वे विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होंगे. इसके बाद वे 2:45 बजे मुंगेली जिले के लिए रवाना होंगे. मुंगेली जिले के ग्राम झलियापुर में शिवमहापुराण कथा में शमिल होंगे. इसके बाद देर शाम रायपुर में छत्तीसगढ़ हेल्थ अवार्ड सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें