रायपुर। छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जाननी जरूरी है. सीएम विष्णुदेव साय दो जिलों के दौरे पर रहेंगे और अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. राज्य सरकार की कृषक उन्नति योजना का केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा आज शुभारंभ करेंगे. इस दौरान करीब 25 लाख किसानों के बैंक खाते में 13 हजार 320 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये जाएंगे. वहीं कोंडागांव में जंगल जतरा का भव्य आयोजन किया जाएगा. पढ़िए अन्य कार्यक्रमों के बारे में.

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का दौरा कार्यक्रम

सीएम विष्णुदेव साय का रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही बालोद और कोंडागांव जिले के दौरे पर रहेंगे. सुबह 8.30 बजे रेलवे स्टेशन में ट्रेनों के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे. जहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. उसके बाद 11:50 पर बालोद के लिए रवाना होंगे. 12.20 पर कृषक उन्नति योजना कार्यक्रम और किसान मेला सह प्रदर्शनी में शामिल होंगे. सीएम साय दोपहर 3 बजे बस्तर जाएंगे. 3:45 पर जंगल जतरा 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके पश्चात लगभग 5:30 सीएम साय राजधानी रायपुर लौटेंगे.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का छत्तीसगढ़ दौरा

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहली बार छत्तीसगढ़ आएंगे. सीएम मोहन राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और बीजेपी के लोकसभा कोर कमेटी की बैठक लेंगे. भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में सुबह 11 बजे मोहन यादव रायपुर लोकसभा की बैठक लेंगे. लोकसभा चुनाव में सभी 11 सीटों पर जीत के लिए रणनीति बनाएंगे. बैठक के उपरांत वह नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और लोकसभा चुनाव को लेकर उनमें ऊर्जा भरेंगे.

राज्यपाल देखेंगे आर्टिकल 370 फिल्म

राज्यपाल हरिचंदन विश्व भूषण आज आर्टिकल 370 फिल्म देखेंगे. राज्यपाल आर्टिकल 370 देखने जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के साथ जाएंगे. केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 स्वतंत्रता और शांति का वातावरण बनाने हटाई थी. फिल्म में कश्मीर की हालत को दर्शाया गया है.

कोंडागांव में जंगल जतरा का भव्य आयोजन

कोंडागांव में जंगल जतरा का भव्य आयोजन किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सीएम विष्णुदेव साय कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. बस्तर संभाग की 216 प्राथमिक वनोपज समितियों और 2 हजार संयुक्त वन प्रबंधन समितियों से जुड़ेंगे लगभग एक लाख वनवासी जंगल जतरा में जुटेंगे. 9 गांव को खसरा वितरित किए जाने के साथ वन समितियां को लाभांश राशि और बीमा राशि का भी वितरण किया जाएगा. बस्तर संभाग में 52 बंधन विकास केंद्र और 317 हाट बाजार केंद्र संचालित हैं. वहीं 1180 संग्रहण ग्राम भी जुड़े हुए हैं. कार्यक्रम में कांकेर सांसद मोहन मंडावी, बस्तर सांसद दीपक बैज समेत विधायकगण शामिल होंगे.

कृषक उन्नति योजना का आज केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा करेंगे शुभारंभ

छत्तीसगढ़ सरकार की किसान हितैषी कृषक उन्नति योजना का राज्य स्तरीय शुभारंभ जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों और ग्रामीणों की मौजूदगी में होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्य के लगभग 24 लाख 75 हजार किसानों को इस योजना के तहत 13 हजार 320 करोड़ रूपए की आदान सहायता राशि सीधे उनके बैंक खातों में अंतरित की जाएगी.

कृषक उन्नति योजना के शुभारंभ कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे. इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के दोनों उपमुख्यमंत्री अरूण साव और विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, सांसद कांकेर मोहन मंडावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशिष्ट होंगे.