CG Morning News : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र की आज से शुरूआत होने जा रही है. नवनिर्मित विधानसभा भवन में यह सत्र 14 से 17 दिंसबर तक चलेगा. सदन की कार्यवाही इस बार पहले दिन से काफी हंगामेदार रहने वाली है. विपक्ष और पक्ष के बीच जोरदार बहस देखने को मिलने के आसार हैं. आज विजन 2047 विषय पर चर्चा की जाएगी. वहीं कांग्रेस ने इस विषय पर बहस से बाहर रहेगी. विपक्ष पहले दिन की कार्यवाही का बहिष्कार करेगी. सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल लगाए हैं. सत्र के लिए 48 ध्यानाकर्षण और 9 अशासकीय संकल्प लगे हैं.

इसे भी पढ़ें : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटों में शीत लहर का असर होगा कमजोर, लोगों से ठंड से राहत की उम्मीद

सीएम होंगे सदन की कार्यवाही में शामिल
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज विधानसभा में रहेंगे मौजूद. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, लगभग 9:30 बजे मुख्यमंत्री निवास से सीएम साय विधानसभा के लिए रवाना होंगे. सुबह लगभग 10 बजे नए विधानभा में कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में मौजूद रहेंगे. इसके बाद सुबह लगभग 11 बजे मुख्यमंत्री विधानभा सत्र में शामिल होंगे.
भाजपा विधायक दल की बैठक आज
भाजपा विधायक दल की आज अहम बैठक होने वाली है. यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में रात 8 बजे बुलाई गई है, जिसमें शीतकालीन सत्र की तैयारीयों पर चर्चा की जाएगी. विपक्ष के सवालों का जवाब देने की तैयारी होगी. तथ्यों और आंकड़ों के साथ जवाब देने के लिए चर्चा होगी. बैठक के बाद सभी विधायक साथ में भोजन करेंगे.
अनुवादक भर्ती परीक्षा आज
रायपुर. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय में अनुवादक के पद पर भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा कल 14 दिसंबर को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. परीक्षा पूर्वान्ह 11 बजे से दोपहर 1.15 बजे तक होगी. व्यापमं की गाइड लाइन के अनुसार अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए दो घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य है. परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना होगा. बिना मूल पहचान पत्र के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं परीक्षार्थियों को हल्के रंग की आधी बांह वाले कपड़े पहनकर आना होगा. काले, गहरे रंग, गहरे हरे, जामुनी, मैरून, बैगनी रंग के कपड़े पहनना वर्जित है. केवल साधारण स्वेटर की अनुमति होगी.
सतनाम शोभायात्रा में मंत्री खुशवंत साहेब होंगे शामिल
सतनामी समाज के संस्थापक बाबा गुरु घासीदास जी की जयंती (गुरु पर्व) के अवसर पर 14 दिसंबर को चंदखुरी फार्म में भव्य आयोजन किया जा रहा है. विगत चार वर्षों की भांति इस साल भी सतनामी समाज चंदखुरी परिक्षेत्र द्वारा विशाल सतनाम शोभायात्रा निकाली जाएगी. शोभायात्रा में पंथी नृत्य, धूमाल और अखाड़े शामिल होंगे, जो बाबा गुरु घासीदास जी के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएंगे. इस कार्यक्रम में मंत्री खुशवंत साहेब मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. आयोजक समिति के सदस्य तेजराम घृतलहरे, डागेश्वर भारती, यशवंत नौरंगे और योगेश डांडे ने संयुक्त रूप से यह जानकारी दी है.
वोट चोर महारैली में शामिल होने कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा
रायपुर. मतदाता सूची में धांधली और चुनाव प्रणाली में गड़बड़ी के खिलाफ कांग्रेस के वोट चोर गद्दी छोड़ महारैली में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. दिल्ली में 14 दिसंबर को आयोजित महारैली में शामिल होने वरिष्ठ नेताओं के अलावा विधायक और संगठन के पदाधिकारियों समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता भी दिल्ली पहुंचे हैं. इनमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के अलावा पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर, धनेन्द्र साहू, डॉ. शिव डहरिया समेत वरिष्ठ नेता शामिल हैं. प्रदेश के सभी जिलों से जिला अध्यक्षों की अगुवाई में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं. कार्यकर्ता ट्रेनों के अलावा बसों से भी दिल्ली गए हैं. दिल्ली के रामलीला मैदान में दोपहर दो बजे रैली आयोजित होगी. महारैली के बाद देर शाम सभी नेता राजधानी लौटेंगे. भूपेश एवं महंत समेत विधायकों को 15 दिसंबर को विधानसभा सत्र में शामिल होना है. जबकि अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता 16 दिसंबर को देर रात तक राजधानी लौटेंगे.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
होम्योपैथिक सेमिनार
संस्था- होम्योपैथिक रिसर्च एवं डेवलपमेंट एसोसिएशन
स्थान- मैग्नेटो मॉल के पास होटल वुड कैसल
समय- सुबह 10 बजे.
शंकराचार्य का आगमन
संस्था- श्रीसुदर्शन संस्थानम्
स्थान- रावांभाठा स्थित आश्रम में
समय- सुबह 11:30 बजे से दर्शन, दीक्षा व संगोष्ठी.
कबीर सत्संग
संस्था- सद्गुरु कबीर सत्संग समिति एवं आमीन माता महिला मंडली
स्थान- शिव मंदिर चौक, महात्मा गांधी नगर,
गली नं. 6, अमलीडीह
समय- सुबह 10.30 बजे से.
सरोद वादन प्रस्तुति
डॉ. अरुण कुमार सेन स्मृति समारोह
संस्था- भातखण्डे ललितकला शिक्षा समिति
स्थान- रंगमंदिर गांधी चौक
समय शाम 6 बजे से.
बैठक
संस्था- संयुक्त किसान मोर्चा
स्थान- मोर्चा का मुख्यालय छत्तीसगढ़ी भवन, हांडीपारा
समय दोपहर 1 बजे से.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



