राजनादगांव। नक्सल प्रभावित औंधी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के संदेह में 30 साल के युवक को घर से उठाकर हत्या कर दी. घटना आज सुबह चार बजे पेंदोड़ी ग्राम पंचायत के निडेली गांव की है. युवक तिजुराम बोगा का शव सुबह 6 बजे गांव के बाहर भर्री में देखा गया, जिसकी सूचना औंधी थाने में दी गई.
मृतक की पत्नी उर्मिला बोगा ने बताया कि करीब 4 बजे 5 नक्सली पहुंचे और घर का दरवाजा खटखटाया. तीजू के निकलते ही उसे अपने साथ ले गए. इसी दौरान तीजूराम की पत्नी ने बचाने का प्रयास किया तो नक्सलियों ने उसे धक्का देकर घर के भीतर कर दिया. बाहर न निकलने की धमकी दी.
घर से कुछ दूर ले जाकर कर दी हत्या
नक्सलियों ने तीजू को घर से कुछ दूर ले जाने के बाद हत्या कर दी. सुबह उसकी पत्नी ने ग्रामीणों को सूचना दी कि 4 बजे से उनके पति को कुछ लोगों ने घर से उठा ले गए हैं, जिसके बाद ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. गांव से लगे भर्री में तीजू का शव देखा. इसकी सूचना औंधी पुलिस को दी. इधर, घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक