CG Naxalites Surrender Breaking : रवि साहू, नारायणपुर. छत्तीसगढ़ में नक्लवाद के खिलाफ सरकार की नीति और जवानों की मेहनत रंग ला रही है. नक्सलवाद की राह छोड़कर नक्सली सरेंडर कर मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में नारायणपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दो महिला समेत 8 माओवादियों ने आज एसपी रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष आत्मसमपर्ण कर दिया. इन नक्सलियों पर 30 लाख रुपए का इनाम घोषित था. 

30 लाख के इनामी नक्सलियों ने किया सरेंडर 

नक्सलवाद की विचारधारा से परेशान और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बुधवार (20 अगस्त – 2025) को DVCM डॉ. सुकलाल समेत 8 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. इनमें 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं. यह नक्सली अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में सक्रीय थे. बता दें कि लगातार चल रहे ऑपरेशन और नक्सल विरोधी अभियान के बाद नक्सल संघठन में दबाव बढ़ते दिख रहा है.