बिलासपुर। डॉक्टर्स और हेल्थ स्टाफ की संकल्पित टीम अपने सेवा भाव और कोविड के उपचार करने के अनुभव के कारण कई परिवारों को संजीवनी प्रदान कर रही है. इसका जीता जागता उदाहरण बिल्हा कोविड केयर सेंटर में देखने को मिला है. जहां चकरभाठा निवासी 100 वर्षीय आनंद राम ने कोरोना को मात दी है.

100 साल के आनंद राम हुए स्वस्थ

चकरभाठा निवासी 100 वर्षीय आनंद राम को गंभीर स्थिति में बिल्हा कोविड केयर सेंटर लाया गया था. जहां उनका ऑक्सीजन लेवल 89 तक गिर चुका था. शारीरिक रूप से वे बहुत कमजोर हो गए थे. पांच दिन रहने के बाद ही उनके स्वास्थ्य में सुधार आ गया. पांच दिनों में ही उनका ऑक्सीजन लेवल 96 तक पहुंच गया.

आनंद राम ने डाॅक्टर्स और नर्सों का जताया आभार

आनंद राम कहते हैं सेंटर में सभी लोग उनका पूरा ध्यान रखते थे. खाना भी नर्साें ने ही खिलाया. वे कहते हैं कि इस उम्र में कोरोना से बच पाना संभव नहीं होता है. सभी लोगों के द्वारा की गई सेवा के कारण ही आज मैं ठीक हो पाया.

आनंद राम ने स्टाफ के सभी लोगों को आर्शीवाद देते नहीं थकते हैं. कोविड केयर सेंटर के डाॅक्टर्स ने कहा कि हम मरीजों के हौसले पर भी काम करते हैं. संकल्प शक्ति दृढ़ रखने और उचित इलाज से रिकवरी की राह आसान हो जाती है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक