राजनांदगांव. जिले में अवैध सटोरियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. मामले में 11 आरोपियों को जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा है. आरोपियों के पास से 66 हजार से अधिक की नगदी और 7 मोबाइल जब्त किया है.

बता दें कि, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध जुआ, सट्टा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अवैध जुआ और सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर पुलिस अधीक्षक गौरव राय के हमराह चौकी चिखली प्रभारी और स्टाफ के शांतिनगर में जुआ रेड कार्रवाई की गई.

इसी क्रम में पुलिस ने अरविंद वर्मा निवासी शांतिनगर, कौशल वर्मा निवासी साकिन दीनदयाल नगर चिखली, गेंदलाल साहू निवासी साकिन बरगाही थाना लालबाग, गोपाल नायक निवासी साकिन स्टेशनपारा चिखली, रजा खान पिता निवासी साकिन स्टेशनपारा वार्ड नं. 11 चिखली, दुर्गा चंदेल निवासी साकिन शांतिनगर चिखली, महेष शर्मा निवासी साकिन चौखड़ियापारा, किशोर साहू निवासी साकिन बरगाही थाना लालबाग, अनमोल जैन निवासी साकिन गंजपारा दुर्ग, टीकम जैन निवासी साकिन गांधी चौक दुर्ग, रवि शर्मा निवासी साकिन ऋषभ ग्रीनसीटी पुलगांव को जुआ खेलते रंगेहाथ पकड़ा. जुआड़ियो के कब्जे से 66,190 रुपए और 7 नग मोबाईल को जब्त कर आरोपियों के खिलाफ धारा सदर 3,4 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.